Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, YES बैंक का शेयर 74 प्रतिशत तक गिरा

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, YES बैंक का शेयर 74 प्रतिशत तक गिरा
, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (11:36 IST)
नई दिल्ली। YES बैंक पर रिजर्व बैंक के रोक लगाने और निदेशक मंडल को भंग करने के बाद शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 25 प्रतिशत गिरकर खुला और सुबह के कारोबार में यह 75 प्रतिशत तक नीचे चला गया।
 
बीएसई पर बैंक का शेयर 24.96 प्रतिशत गिरकर 27.65 रुपए प्रति शेयर पर खुला। सुबह 11 बजे के कारोबार में इसका भाव 49.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.45 रुपए प्रति शेयर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर शुरुआत में 20 प्रतिशत गिरकर 29.45 रुपए पर पहुंच गया। सुबह 11 बजे के कारोबार में यह 50 प्रतिशत गिरकर 18.40 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है।
 
अन्य बैंकों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई पर आरबीएल बैंक का शेयर 15 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक का शेयर 11 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 7 प्रतिशत और एक्सिस बैंक का शेयर 4 प्रतिशत तक घटा है।
 
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सरकार से मशविरा करने के बाद यस बैंक पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है, वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपए मासिक तक निकासी करने की रोक लगाई है। येस बैंक किसी भी तरह का नया ऋण वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा।
 
केंद्रीय बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को येस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है, वहीं एसबीआई बोर्ड ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।
 
गुरुवार को देर शाम एसबीआई बोर्ड ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि येस बैंक से संबंधित मामले पर गुरुवार को बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई और बोर्ड ने बैंक में निवेश अवसर तलाशने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Update : कोरोना की वजह से अयोध्या में सरयू आरती नहीं करेंगे उद्धव