उपभोक्ताओं के साथ छलावा...देश में कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े

Webdunia
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (18:12 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि का रुख बना है। इन दोनों ईंधनों के दाम एक बार फिर से 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। उत्पाद शुल्क कटौती तथा सरकारी तेल कंपनियों की 1 रुपए सब्सिडी दिए जाने के बाद ईंधन के दाम में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई। कटौती के बाद 2 दिन में पेट्रोल का दाम 32 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल का दाम 58 पैसे चढ़ गया।
 
 
पेट्रोल-डीजल कीमतों में 4 अक्टूबर को न्यूनतम 2.50 रुपए की कटौती की गई। केंद्र सरकार ने जहां उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपए लीटर की कटौती की, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए लीटर सब्सिडी दी है। भाजपा शासित राज्यों में कटौती ज्यादा हुई, क्योंकि इन राज्यों में स्थानीय कर या वैट में भी 2.50 रुपए कटौती हुई है यानी इन राज्यों में दाम 5 रुपए घटे हैं।
 
इस कटौती के अगले दिन से ही कीमतों में वृद्धि होने लगी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में शनिवार को 18 तथा रविवार, 7 अक्टूबर को 14 पैसे लीटर की वृद्धि हुई है।
 
कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.50 रुपए प्रति लीटर रह गया था, वहीं रविवार को यह 81.82 रुपए लीटर पर पहुंच गया। इसी प्रकार डीजल की कीमत 6 और 7 अक्टूबर को 29-29 पैसे बढ़ी है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल के दाम 73.53 रुपए लीटर हो गए, जो 5 अक्टूबर को 72.85 रुपए लीटर पर थे।
 
दिल्ली में ईंधन पर वैट कटौती नहीं की गई है। इसके बावजूद सभी महानगरों की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल सस्ता है। मुंबई में वैट में कटौती के बावजूद पेट्रोल की कीमत सर्वाधिक है। उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपए लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। डीजल के दाम भी दिल्ली में 75.45 तथा मुंबई में 80.10 रुपए लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
 
बाद में दाम में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.50 रुपए लीटर तथा मुंबई में 86.97 रुपए लीटर पर आ गया, वहीं 5 अक्टूबर को डीजल दिल्ली में 72.95 तथा मुंबई में 77.45 रुपए लीटर पर आ गया। निजी क्षेत्र की नयारा एनर्जी (पूर्व में एस्सार ऑइल) ने भी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की तर्ज पर ईंधन में 1 रुपए लीटर की कटौती की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

अगला लेख
More