corona virus : 14 दिन विशेष शिविर में रहेंगे चीन से निकाले लोग

Webdunia
शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (20:06 IST)
नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन से विशेष विमान से स्वदेश लाए गए भारतीयों को 14 दिन तक दिल्ली में बनाए गए विशेष शिविरों में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा तथा घर नहीं जाने दिया जाएगा।
ALSO READ: कोरोना वायरस से संक्रमण का सबसे ज़्यादा ख़तरा किन्हें है?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि चीन से निकाले जाने वाले नागरिकों के लिए दिल्ली में दो विशेष शिविर बनाए गए हैं, जहां उन्हें दूसरे लोगों से अलग रखा जाएगा। एक शिविर मानेसर में बनाया गया है, जिसका संचालन सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा द्वारा किया जा रहा है। वहां पुरुषों को रखा जाएगा। दूसरा शिविर छावला कैंप में बनाया गया है, जिसका संचालन आईटीबीपी द्वारा किया जा रहा है और वहां महिलाओं को रखा जाएगा।
 
कुल 366 लोगों को निकालने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान शुक्रवार को मुंबई से रवाना होकर दिल्ली के रास्ते चीन के वुहान शहर पहुंच चुका है। विमान के आज रात दो बजे दिल्ली वापस पहुंचने की उम्मीद है। वुहान से निकाले जाने वाले नागरिकों में करीब 280 पुरुष और तकरीबन 90 महिलाएं हैं।
ALSO READ: केरल में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज, मलेशिया में त्रिपुरा के युवक की मौत
मंत्रालय ने बताया कि वायरस के संक्रमण के बाद लक्षण सामने आने में 14 दिन का समय लगता है। इसलिए चीन से लोगों को स्वदेश लाने के बाद सीधे शिविरों में भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें चिकित्सकों की नियमित निगरानी में रखा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
 
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. राजीव गर्ग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए 50 बिस्तर वाली विशेष इकाई तैयार रखी गई है।
 
शुक्रवार दोपहर बाद 1.17 बजे एयर इंडिया की विशेष उड़ान दिल्ली से रवाना हुई। जम्बो बोइंग 747 विमान वुहान पहुंच चुका है। इस डबल डेकर विमान में 423 सीटें हैं। इसमें 5 पायलट और 15 केबिन क्रू के साथ दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर और एयर इंडिया के एक पैरामेडिकल कर्मचारी को भी भेजा गया है। इंजीनियरों एवं सुरक्षाकर्मियों के एक दल को भी विमान में भेजा गया है।
 
वुहान से निकाले गए यात्रियों को विमान में कोई सेवा प्रदान नहीं की जाएगी। उनकी सीट पर पहले से ही खाने के पैकेट और मास्क रखे होंगे। इस प्रकार चालक दल के सदस्यों का उनसे संपर्क नहीं होगा, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश पूर्ण पेंशन के हकदार

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

अगला लेख