चीन में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच खबर आ रही है कि यह वायरस चीन में तिब्बत से आया था।
चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि तिब्बत में पहला मामला तब सामने आया जब चीन के हुबेई प्रांत के 34 साल का एक व्यक्ति तिब्बत यात्रा के दौरान बीमार पड़ा। झांग उपनाम वाला यह शख्स मध्य चीन के हुबेई प्रांत के सुइझोउ शहर का है।
अधिकारियों के मुताबिक वह 24 जनवरी को प्रांतीय राजधानी वुहान से ट्रेन से ल्हासा गया था और 25 जनवरी को अस्पताल में भर्ती हुआ था। अब तक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले चीन के वुहान से सामने आए हैं।
क्षेत्रीय रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने मंगलवार को रोगी के इस वायरस के संक्रमण में आने की पहचान की। आगे के परीक्षणों के लिए नमूने को ‘चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ भेजा गया है। इस बीच, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है