Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चिदंबरम का सवाल, क्या बलपूर्वक राष्ट्रवाद से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है?

हमें फॉलो करें P. Chidambaram
, गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (11:57 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर संबंधी कानून को लेकर सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को सवाल किया कि क्या बलपूर्वक राष्ट्रवाद से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है?

केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है और उसे 2 केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है। चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए इस मामले पर पूर्व नौकरशाह शाह फैसल की टिप्पणी का भी हवाला दिया।

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि शाह फैसल सिविल सेवा की परीक्षा में प्रथम आए और वे आईएएस में शामिल हुए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदमों को सबसे बड़ा धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि फैसल का यह सोचना है तो कल्पना कीजिए कि जम्मू-कश्मीर में लाखों आम लोगों की क्या राय होगी? चिदंबरम ने पूछा कि बलपूर्वक राष्ट्रवाद से विश्व में क्या कोई विवाद सुलझा है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया पर कश्मीरियों के सम्मान को चोट पहुंचाने वाले मैसेज से परहेज करें लोग, बोले डिफेंस एक्सपर्ट, अब दिल जीतना बड़ी चुनौती