चिदंबरम ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- 2 हजार के नोट से कालाधन बढ़ा, 1 हजार का नोट फिर जारी हो सकता है

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2023 (12:15 IST)
P. Chidambaram targeted the government: नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंरबम (P. Chidambaram) ने 2016 में 2,000 रुपए के नोट (Rs 2,000 note) का चलन शुरू करने के कदम को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि इस मुद्रा ने केवल उन लोगों के लिए धन जमा करना आसान बना दिया, जो काला धन रखते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर सरकार 1,000 रुपए (Rs 1,000 note) का नोट फिर से जारी कर दे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे या बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने कहा था कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपए का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा था।

ALSO READ: 2 हजार के नोट पर RBI गवर्नर ने दिया बड़ा बयान, इन 10 प्वॉइंट में समझिए
 
चिदंबरम ने ट्वीट किया कि बैंकों ने स्पष्ट कर दिया है कि 2,000 रुपए के नोट बदलने के लिए कोई पहचान पत्र देने, किसी प्रपत्र को भरने या कोई साक्ष्य जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी। कालेधन का पता लगाने के लिए 2,000 रुपए के नोट चलन से बाहर करने का भाजपा का दावा बेकार हो गया है।

ALSO READ: 2000 रुपए के नोट बंद होने से बैंकों और बाज़ार पर पड़ेगा ये असर- प्रेस रिव्यू
 
चिदंबरम ने कहा कि आम लोगों के पास 2,000 रुपए के नोट नहीं हैं, क्योंकि वे 2016 में इनके चलन में आने से ही इनसे बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2,000 रुपए के नोट रोजाना की खुदरा वस्तुएं खरीदने में काम नहीं आते। तो फिर 2,000 रुपए के नोट किसने रखे और किसने इनका इस्तेमाल किया? जवाब आप जानते हैं। 2,000 रुपए के नोट ने केवल उन लोगों को पैसा जमा करने में मदद की, जो कालाधन रखते हैं।
 
पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास 2,000 रुपए के नोट हैं, उनका रेड कार्पेट बिछाकर उनके नोट बदलने के लिए स्वागत किया जा रहा है। कालेधन को जड़ से खत्म करने के सरकार के घोषित उद्देश्य के लिए यह सब किया जा रहा है।

ALSO READ: 2000 के नोट बदलने के लिए नहीं भरना होगा फॉर्म, ना लगेगा पहचान पत्र
 
चिदंबरम ने कहा कि 2,000 रुपए के नोट का 2016 में चलन शुरू किया जाना ही एक मूर्खतापूर्ण कदम था। उन्होंने कहा कि उन्हें कम से कम 7 साल बाद इस मूर्खतापूर्ण कदम को वापस लिए जाने की खुशी है। चिदंबरम ने 2,000 रुपए के नोट चलन से बाहर करने को लेकर शुक्रवार को भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें हैरानी नहीं होगी कि यदि 1,000 रुपए का नोट फिर से जारी हो जाए।
 
उन्होंने कहा था कि 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने के मूर्खतापूर्ण फैसले को ढंकने के लिए 2,000 रुपए का नोट 'बैंड-एड' की तरह था। नोटबंदी के कुछ सप्ताह के बाद सरकार/आरबीआई को 500 रुपए के नोट फिर से जारी करना पड़ा। मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर सरकार 1,000 रुपए का नोट फिर से जारी कर दे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ, पाकिस्तान में घुसकर मारा, रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, लक्ष्य हासिल, ऑपरेशन अभी जारी

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

LIVE: लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, राजनाथ ने किया उत्पादन इकाई का शुभांरभ

सीजफायर के बाद भी इन मुद्दों को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

अगला लेख
More