एनटीपीसी ने तोड़ा रिकॉर्ड, यहां किया 1,600 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन

Webdunia
शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (11:19 IST)
भागलपुर। सार्वजनिक कंपनी एनटीपीसी के कहलगांव स्थित संयंत्र ने सारे पुराने कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए चालू वित्त वर्ष में 1,600 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया है। 
 
एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक (सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन) के. श्रीधर ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान इस संयंत्र ने 1,617.82 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। यह इसके पहले के सर्वाधिक स्तर तथा वित्त वर्ष 2016-17 के 1,594.77 करोड़ यूनिट से 2.63 प्रतिशत अधिक है।
 
उन्होंने कहा कि संयंत्र ने पर्याप्त बिजली उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों (सीएसआर) की प्राथमिकता का भी निर्वहन किया है। श्रीधर ने कहा कि हमारी सीएसआर मुहिमों में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि कहलगांव संयंत्र ने युवाओं को 6 महीने का प्रशिक्षण देने के लिए हाजीपुर स्थित केंद्रीय प्लास्टिक आभियांत्रिकी संस्थान के साथ करार किया है। इस पर करीब 20  लाख रुपए का खर्च आएगा और यह अगले महीने से शुरू होगा। इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित युवाओं के पास कौशल होगा जिससे वे प्लास्टिक आभियांत्रिकी में रोजगार पा सकेंगे।
 
श्रीधर ने कहा कि इसके अलावा हम रेलवे तथा बैंकिंग क्षेत्रों में रोजगार तलाश रहे युवाओं के कोचिंग का खर्च वहन कर उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस मुहिम पर करीब 10  लाख रुपए खर्च होंगे। कहलगांव संयंत्र ने राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता अभियान में भी योगदान दिया है। हमने अब तक 94 शौचालय बनाए हैं तथा 217 तैयार हो रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने इस दौरान 3 हजार जरूरतमंदों को कंबल तथा 5 हजार स्कूली बच्चों  को स्वेटर दिए हैं। बच्चों को शिक्षण सामग्री मुहैया कराना तथा स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना भी हमारे सीएसआर का हिस्सा रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

मेरठ में भारी बारिश से भरभराकर गिरा मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका

अगला लेख
More