Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सत्ता में रहने वालों की सिर्फ प्रचार में दिलचस्पी, ममता से मिलने के बाद बोले नीतीश

हमें फॉलो करें Nitish Kumar
, सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (15:38 IST)
  • लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक करने में जुटे नीतीश कुमार
  • कोलकाता में ममता बनर्जी से नीतीश कुमार ने की मुलाकात
  • ममता से मुलाकात के बाद नीतीश बोले- जो सत्ता में हैं, वे सिर्फ अपनी चर्चा करते हैं
कोलकाता। Nitish Kumar Meets Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। नीतीश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सत्ता में रहने वालों की सिर्फ प्रचार में दिलचस्पी है, भारत के विकास के लिए उन्‍होंने कुछ नहीं किया।

खबरों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने का जिम्मा लिया है, उन्‍होंने सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद कहा कि बेहद सकारात्मक बातचीत हुई।

नीतीश ने कहा कि भारत के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया, शासन करने वालों को केवल प्रचार करने में दिलचस्पी है। नीतीश कुमार ने कहा कि जो सत्ता में हैं, वे सिर्फ अपनी चर्चा करते हैं और कुछ नहीं, ये आजादी की लड़ाई है, हमें अलर्ट रहना है। ये लोग इतिहास बदल रहे हैं।

नीतीश ने कहा कि अब पता नहीं, ये (बीजेपी) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है। बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक रणनीति तैयार करने की जरूरत है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए।

वहीं नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 2024 के चुनावों से पहले अन्य दलों के साथ तालमेल बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने पिछले महीने कोलकाता में अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में पुजारी और श्रद्धालु में चले लात-घूंसे, पैसे लेकर VIP दर्शन कराने को लेकर हुआ था विवाद