गडकरी ने किया दावा, 2 साल में MP में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा

nitin gadkari
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (16:08 IST)
Nitin Gadkari claims to improve Madhya Pradesh roads in 2 years :  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में कहा कि आने वाले 2 साल में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बन जाएगा और एक साल के भीतर राज्य में 3 लाख करोड़ रुपए के बुनियादी अवसंरचना विकास के काम पूरे कर लिए जाएंगे।
 
धार जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 5,800 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद गडकरी ने यह बात क। केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने जॉन एफ केनेडी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था 'अमेरिकी सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है, बल्कि इसलिए अमेरिका अमीर है, क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी हैं।'ALSO READ: गडकरी बोले, देश में यूरोपीय मानक की बसें चलेंगी, हथौड़ेछाप बसें नहीं
 
2 साल के अंदर प्रदेश का राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका से भी अच्छा बनेगा : उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर प्रदेश का राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा। गडकरी ने कहा कि कहा कि वह हवा में बातें नहीं करते हैं और जो भी वादा करते हैं, उसे डंके की चोट पर पूरा भी करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री यादव मध्यप्रदेश को सुखी और समृद्ध बनाने के मिशन में जुटे हुए हैं और सभी क्षेत्रों में यह राज्य बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है।ALSO READ: Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान
 
गडकरी ने कहा कि बतौर केंद्रीय मंत्री उन्होंने मध्यप्रदेश के इस विकास को बहुत नजदीक से देखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग का जिम्मा सौंपा गया और पिछले 11 साल में उन्होंने देश के सभी क्षेत्रों में कई सड़कें, फ्लाईओवर और पुल-पुलिया बनवाए।
 
मध्यप्रदेश बहुत तेजी से विकास कर रहा है : उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत तेजी से विकास कर रहा है। गडकरी ने कहा कि किसी भी देश के विकास में बुनियादी अवसंरचना विकास की बड़ी भूमिका होती है। जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार जहां होते हैं, वहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है। जब उद्योग और व्यापार बढ़ता है वहां लोगों को रोजगार मिलता है और जहां रोजगार मिलता है, वहां गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी नहीं टिकती। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी बुनियादी अवसंरचना विकास के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 साल खत्म होगा तो लाख करोड़ रुपए के बुनियादी ढांचे का काम मैं पूरा करके दूंगा।ALSO READ: विपक्षी सांसद ने की गडकरी की तारीफ, स्पीकर ने भी ली चुटकी, कोई मार्ग बचा है क्या?
 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सड़क परिवहन के क्षेत्र में गडकरी के नेतृत्व में देश में एक बड़ी क्रांति हो रही है। उन्होंने कहा कि अतीत में भारत की सड़कों में गड्ढे ढूंढकर उसका मजाक उड़ाया जाता था और चमचमाती सड़कों के लिए अमेरिका और यूरोप के देशों का नाम लिया जाता था। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सड़क संपर्क के मामले में भारत दुनिया का सबसे अच्छा देश बनेगा। यादव ने कहा कि सड़क संपर्क के मामले में आज जिस गति से काम चल रहा है, उसने लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

पूरा पागल हो गया है, रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की पर भी हमला

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, मिल रहे थे धमकीभरे कॉल, 3 हमलावर पहचाने गए

अगला लेख