Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्‍सीडेंट के बाद नोट लूटने वाली खबर निकली फर्जी

हमें फॉलो करें Rishabh Pant
, शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (18:52 IST)
शुक्रवार को ऋषभ पंत की कार का मंगलौर में एनएच 58 पर एक्‍सीडेंट हो गया। इस हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे के बाद कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। खबर आ रही थी कि ऋषभ पंत की मार में 5 से 6 लाख रुपए भी थे, ऐसे में हादसे के बाद लोग उनकी मदद करने की बजाए सडक पर बिखरे नोट लूटने में व्‍यस्‍त थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और कुछ न्‍यूज वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।

लेकिन अब ये वायरल संदेश और खबरें महज अफवाह साबित हो रहे हैं। अब सामने आया है कि ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा था कि आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया। दिनभर कई वेबसाइट ने इस बात का दावा किया, लेकिन अब हरिद्वार पुलिस ने उक्त तथ्यों का खंडन कर इसे महज अफवाह बताया है।

घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों और आसपास से पूर्ण जानकारी लेने के बाद बताया कि इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आई है, जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ पंत ने बताया था कि ‘एक बैग’ के अलावा उनका सारा सामान गाड़ी में जल गया है।

वहीं, हरिद्वार पुलिस के मुताबिक सूटकेस के अलावा मौके से मिला नगदी,  ब्रेसलेट व सोने चेन को ऋषभ पंत की माता को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सौंप दिया गया था। यानी दिनभर से कुछ मीडिया संस्‍थानों द्वारा यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी कि लोगों ने ऋषभ पंत का सामान लूट लिया।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस शायद खत्म न हो, लेकिन भारत को लेकर विशेषज्ञ ने दिया यह बयान...