Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट तो उर्वशी रौटेला ने लिखा प्रेयरिंग और पोस्ट किया दिल का इमोजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rishbh Pant Car Accident
, शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (16:03 IST)
ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया है और इस समय वे अस्पताल में भर्ती हैं। उनके तमाम प्रशंसक दुआ कर रहे हैं कि ऋषभ जल्दी से ठीक होकर फिर मैदान में लौटे और भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलें। दुआ और प्रार्थना करने वालों में अभिनेत्री उर्वशी रौटेला भी मौजूद हैं। 
 
ऋषभ और उर्वशी के बीच कैसा रिश्ता रहा है ये सभी जानते हैं। उर्वशी इशारों में बात करती रहीं और ऋषभ ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिए। 
 
 
अब उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन लिखा है- प्रेंयिंग (प्रार्थना जारी है)। हैशटेग में #Love लिखा है और दिल का इमोजी का इस्तेमाल किया है। नाम किसी का नहीं लिखा है। 

Rishbh Pant Car Accident

 
लेकिन समझने वाले तो समझ गए हैं कि यह पोस्ट किसके लिए की गई है। नीचे कुछ यूजर्स ने लिखा भी है कि उर्वशी की यह पोस्ट ऋषभ पंत के लिए है। 
 
गौरतलब है कि ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई तब वे खुद कार चला रहे थे। लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ को झपकी लगने की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ है। फिलहाल ऋषभ की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेशरम रंग की आलोचना करने वाले विवेक अग्निहोत्री की बेटी के ऑरेंज बिकिनी वाले फोटो वायरल