Ayodhya जंक्शन का नया नाम अयोध्या धाम, 30 को होगा उद्‍घाटन

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (19:28 IST)
Name of Ayodhya Junction changed: राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जंक्शन का नाम भी बदल दिया गया है। अब अयोध्या के रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जाहिर की थी। 
 
उल्लेखनीय है कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन नई साज-सज्जा के साथ तैयार है। 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन का उद्‍घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 
 
रामनगरी अयोध्या की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन को विस्तार दिया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है।

करोड़ों रुपए की लागत से बने रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर जैसा स्वरूप दिया गया है। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। 

हिन्दू कलाकृतियों से सजावट : अयोध्या में रेलवे स्टेशन ही नहीं राम पथ और अन्य प्रमुख सड़कों पर स्थित दुकानों के शटरों को हिंदू प्रतीकों की कलाकृतियों से सजाया गया है। इन कलाकृतियों में मंदिर की आकृति के साथ जय श्रीराम के नारे और स्वस्तिक चिन्ह शामिल हैं। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लिए शहर को सजाने के प्रयासों के तहत स्थानीय अधिकारियों ने इस कार्य को अंजाम दिया है।
 
सहादतगंज और नया घाट को जोड़ने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क को पुनर्विकास के बाद नया नाम रामपथ दिया गया है। इसके दोनों और बड़ी संख्या में स्थित दुकानों को संवारा गया है। बिड़ला धर्मशाला से नया घाट तक का क्षेत्र फिलहाल जय श्रीराम, भगवान राम, राम दरबार की तस्वीरों और आगामी राम मंदिर की कलात्मक प्रस्तुति वाले भगवा झंडे बेचने वाले विक्रेताओं से भरा हुआ है।
 
इस मार्ग पर कई विक्रेता भगवान राम की फ़्रेमयुक्त तस्वीरें और राम मंदिर की प्रतिकृतियां भी बेच रहे हैं। पिछले दो वर्षों में अयोध्या में किए गए पुनर्विकास के तहत इस सड़क को दोनों तरफ से चौड़ा किया गया है और इसके लिए सामने की ओर से कई संरचनाओं को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया गया। इस खंड पर कई पुरानी इमारतें भी स्थित हैं, जिन्हें बाहर से मरम्मत कर सजाया गया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख
More