नई दिल्ली। नया मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद से देश के कई राज्यों में भारी-भरकम चालान को लेकर तमाम खबरें आ रही हैं। नए ट्रैफिक नियमों को लेकर कई प्रकार की खबरें भी आती रही हैं जिससे वाहन चालक भ्रमित भी होते रहे हैं।
लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से ट्वीट कर लोगों को बताया गया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इन-इन बातों को लेकर चालान का कोई नियम नहीं है तथा लोगों को भ्रमित नहीं होना चाहिए।
गडकरी के दफ्तर की तरफ से जारी ट्वीट कर बताया गया है- 'अफवाहों से सावधान...! नए मोटर व्हीकल एक्ट में इन बातों के लिए नहीं है चालान का प्रावधान। आधी बांह की शर्ट पहनने पर, लुंगी-बनियान में गाड़ी चलाने पर, गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर, गाड़ी का शीशा गंदा होने पर तथा चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर।
ट्वीट के साथ ही गडकरी के ऑफिस द्वारा लोगों को अफवाहों से सावधान रहने को कहा गया है। पहले इस तरह की खबरें वायरल हो रही थीं कि आधी बांह की शर्ट पहनकर या लुंगी-बनियान में गाड़ी चलाने पर भी आपका चालान कट सकता है लेकिन गडकरी ने इस खबर का खंडन किया था।