सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ पर सनसनीखेज जानकारी..(सुनें ऑडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया
गुरुवार, 22 मार्च 2018 (19:03 IST)
पिछले दिनों में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक सनसनीखेज ऑडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो सीआरपीएफ के ही एक जवान का बताया जा रहा है, जिसमें उसने एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और जवानों की मौत के लिए एसपी को जिम्मेदार ठहराया है।


गौरतलब है कि सुकमा के किस्टाराम में हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए थे। इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है, लेकिन बस्तर डीआईजी सुंदरराज पी. ने कहा है कि ऑडियो की जांच के बाद ही कुछ कह सकेंगे। अक्सर फोर्स को बदनाम करने के लिए इस तरह के ऑडियो वायरल होते रहते हैं।

इस वीडियो में सीआरपीएफ का एक कथित जवान अपने सीनियर को घटना की जानकारी देते हुए बता रहा है कि करीब 200 नक्सलियों ने तगड़ा एम्बुश लगा रखा था। इसके बावजूद सुकमा एसपी ने जवानों से कहा कि मेरी रिस्क पर चलो और ये घटना घट गई।
कथित जवान की मानें तो बाइक पर गश्त में निकले जवानों की नक्सलियों से पहले ही मुठभेड़ हो चुकी थी और उन्होंने नक्सलियों के बड़े एम्बुश को देख लिया था। जवानों की फायरिंग में एक नक्सली मारा भी गया था, जिसके बाद जवान कैम्प में लौट आए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर से सुकमा एसपी किस्टाराम कैम्प पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक के कैम्प पहुंचते ही जवानों और कैम्प के कमांडेंट ने गश्त पर निकलने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि नक्सलियों ने बड़ा एम्बुश लगा रखा है, जिस पर एसपी ने सभी जवानों को कहा कि 'मेरी रिस्क पर चलो, मैं बोल रहा हूं, जिसके बाद जवान दो एंटी लैंडमाइन व्हीकल लेकर गश्त पर निकल गए और एम्बुश लगाए नक्सलियों ने इसमें से एक वाहन को उड़ा दिया।

इस ऑडियो की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। साथ ही बस्तर के किसी अधिकारी ने अब तक इस ऑडियो के बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि बस्तर डीआईजी सुंदरराज पी. ने कहा है कि ऑडियो की जांच के बाद ही कुछ कह सकेंगे।

आमतौर पर फोर्स को बदनाम करने के लिए इस तरह के ऑडियो वायरल होते रहते हैं। गौरतलब है कि घटना के बाद गश्त के दौरान सीआरपीएफ 212 बटालियन के जवानों को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन सड़क के नीचे ये दोनों बारूदी सुरंगें मिली थीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख
More