Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

छात्र ने किया ट्वीट और मोदी ने पूरी की चाहत

हमें फॉलो करें छात्र ने किया ट्वीट और मोदी ने पूरी की चाहत
, सोमवार, 7 मई 2018 (08:11 IST)
धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समारोह में उनके द्वारा पहनी गई एक माला आईएसएम के एक शोधार्थी के टि्वटर पर अनुरोध के बाद उसे भेजी। रबीश कुमार सिंह को मोदी से सुनहरे रंग की एक माला मिली, जिसे प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के एक कार्यक्रम में पहना था।
आप का उपहार और स्नेह भरा पत्र पाकर मन प्रफुल्लित हो गया |
इस माला रूपी उपहार और शुभकामना संदेश के लिए,
आप का कोटि कोटि धन्यवाद #प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

राबेश कुमार सिंह नाम के इस शख्स ने ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री मोदी जी नमस्ते। आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुंदर उद्बोधन। आप के गले में सोने के रंग जैसी माला देखी बहुत ही अच्छी लगी, क्या ये माला मुझे मिल सकती है। राबेश कुमार सिंह झारखंड के धनबाद में आईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में काम करते हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राबेश कुमार सिंह को ये माला उपहार में दे दी। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने राबेश कुमार को एक संदेश भी भेजा। मोदी ने पत्र में लिखा कि राबेशजी ट्विटर पर आपका संदेश पढ़ा। आपने लिखा है कि मंडला में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान जो माला मुझे पहनाई गई थी वह आपको पसंद आई। पत्र के साथ उपहार स्वरूप यह माला भेज रहा हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पांड्‍या ने पहनी 'पर्पल कैप', 'ऑरेंज कैप' रायुडू के पास