मोदी ने अफ्रीकी राष्ट्रपति को तेलंगाना की 'सुराही', ब्राजीलियाई राष्ट्रपति को गोंड पेंटिंग भेंट की

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (13:02 IST)
Narendra Modi gifts: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के कुछ नेताओं को भारतीय विरासत को दर्शाने वाली कलाकृतियां और पारंपरिक वस्तुएं उपहारस्वरूप भेंट की। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) को तेलंगाना की 'सुराही' और उनकी पत्नी एवं मेजबान देश की प्रथम महिला को नगालैंड की पारंपरिक शॉल भेंट की।
 
उन्होंने कहा कि यह 'बिडरी फूलदान' विशुद्ध रूप से एक भारतीय नवाचार है, जो कर्नाटक के शहर बीडर की विशेषता है। यह जस्ता, तांबा और अन्य अलौह धातुओं के मिश्रण से बना होता है। इस पर सुंदर पैटर्न उत्कीर्ण किए जाते हैं और शुद्ध चांदी के तार के लगाए जाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि इसके बाद ढलाई को बीडर किले की विशेष मिट्टी के साथ मिश्रित घोल में भिगोया जाता है, जिसमें विशेष ऑक्सीकरण गुण होते हैं। उन्होंने कहा कि इससे जस्ता मिश्रित धातु चमकदार काले रंग में बदल जाती है और चांदी की परत काले रंग की पृष्ठभूमि के साथ बेहद खूबसूरत लगती है।
 
उपहार में चांदी की 'नक्काशी' भी थी, जिसके पैटर्न पहले कागज पर खींचे जाते हैं और फिर चांदी की चादरों पर स्थानांतरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नगा शॉल वस्त्र कला का एक उत्कृष्ट रूप है जो भारत के पूर्वोत्तर भाग में नगालैंड में जनजातियों द्वारा सदियों से बुनी जाती रही है।
 
ये शॉल अपने जीवंत रंगों, जटिल डिजाइन और पारंपरिक बुनाई तकनीकों के उपयोग के लिए जानी जाती हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्एक नगा शॉल एक अनूठी कहानी बताती है, जो जनजाति के इतिहास, मान्यताओं और जीवन के तरीके को दर्शाती है।
 
मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को मध्य प्रदेश की गोंड पेंटिंग उपहार में दी। अधिकारियों ने कहा कि गोंड पेंटिंग सबसे लोकप्रिय आदिवासी कलाकृतियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि बिंदुओं एवं रेखाओं द्वारा बनाए गए ये चित्र, गोंड समुदाय की दीवारों और फर्श पर चित्रात्मक कला का एक हिस्सा रहे हैं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र

सैनिकों के पीछे हटने के बाद अब भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता

2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, किसका पलड़ा भारी

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मजबूत हुई अयोध्या की अर्थव्यवस्था

अगला लेख
More