नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने का उनका मकसद देश की आर्थिक विकास को गति देना है।
मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए साल के अपने पहले साक्षात्कार में कहा कि भारत एक बहुत बड़ा बाजार है और उसके पास जनसंख्या के रूप में एक बहुत बड़ी शक्ति है इसलिए दुनिया सीधे भारत से जुड़ना चाहती है और दावोस इसके लिए एक बहुत बड़ा अवसर होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत घर में आर्थिक, सामाजिक और पारदर्शिता के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है इसलिए विश्व हममें रुचि ले रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में बिजनेस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत विश्व रैंकिंग में 30 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष 100 में पहुंचा है। (वार्ता)