Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन, PM मोदी ने बताया मूल्यवान सहयोगी और मित्र

हमें फॉलो करें बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन, PM मोदी ने बताया मूल्यवान सहयोगी और मित्र
नई दिल्ली , मंगलवार, 14 मई 2024 (00:11 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया और कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। सुशील मोदी पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका सोमवार रात निधन हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और वह बेहद मेहनती व मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे।
उन्होंने कहा कि राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी। उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के आरोपी एचडी रेवन्ना को राहत, इस मामले में मिली जमानत