कर्नाटक में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में अपहरण के आरोपी जनता दल (सेक्यूलर) नेता एवं होलेनरसीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना को सोमवार को जमानत दे दी। अदालत का यह निर्णय कथित अपहरण से जुड़े एक मामले के मद्देनजर आया है, जो उनके बेटे एवं हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़ा है।
अदालत ने 4 मई से गिरफ्तार जद (एस) विधायक को बड़ी राहत देते हुए पांच लाख रुपये की जमानत राशि पर श्री रेवन्ना को जमानत दे दी। इसी अदालत ने पहले अपहरण मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार की ओर से नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 9 मई को विशेष अदालत को बताया कि प्रज्वल के यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिला को रेवन्ना के इशारे पर अगवा किया गया था। वह इस समय किसी अज्ञात देश में रह रही है।
अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि पीड़िता को विधायक के आदेश का पालन करते हुए उनके सहयोगी 29 अप्रैल को उसके घर से जबरन उठा कर ले गये। महिला ने आरोपी के घर पर छह साल तक काम किया था। पीड़िता को पांच मई को उसके निवास से 40 किमी दूर स्थित एक खेत में पाया गया था, जिसका मालिक श्री रेवन्ना का एक सहयोगी था। भाषा