फोर्ब्स की सूची में मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे धनी व्यक्ति

Webdunia
मंगलवार, 5 मार्च 2019 (23:09 IST)
न्यूयॉर्क / नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की सूची में भी आगे बढ़ रहे हैं। फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में वे छ: पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में जेफ बेजोस हालांकि इस बार भी पहले स्थान पर काबिज रहे हैं।
 
फोर्ब्स ने कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेज़ॅन के संस्थापक, 55 वर्षीय जेफ बेजोस इस सूची में पहले स्थान पर बरकरार हैं। उनके बाद बिल गेट्स और वारेन बफेट का स्थान है। बेजोस की संपत्ति पिछले एक साल में 19 अरब डॉलर बढ़कर 131 अरब डॉलर हो गई।
 
मुकेश अंबानी (61 वर्ष) की संपत्ति 2018 में 40.1 अरब डॉलर थी जो कि बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। दुनिया के अमीरों में पिछले साल वे 19 वें स्थान पर थे और इस साल वे छ: स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि उनके भाई अनिल अंबानी इस सूची में कहीं नीचे 1349वें स्थान पर हैं।
 
इससे पहले 2017 की फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान 33वां था। फोर्ब्स की सूची में शामिल भारत के 106 अरबपतियों में मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं। विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 36वें स्थान पर हैं।
 
प्रौद्योगिकी क्ष्रेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 82वें और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल 91वें स्थान पर रहे। ये सभी दुनिया के शीर्ष 100 अरबपतियों में शामिल हैं।
 
वैश्विक अरबपतियों की सूची में भारत के आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (122वें स्थान), अडानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक गौतम अडानी (167वें), भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल (244वां स्थान), उपभोक्ता सामान कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण (365वें), पीरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल (436वें स्थान), बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (617वें स्थान), इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति (962वें स्थान) और आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी (1349वें स्थान) का नाम शामिल है।
 
सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग तीन स्थान नीचे आए हैं जबकि न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग दो स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। पत्रिका ने कहा कि बिल गेट्स की संपत्ति पिछले साल के 90 अरब डॉलर से बढ़कर 96.5 अरब डॉलर हो गई है।
 
फोर्ब्स ने कहा कि मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं और पत्रिका की वर्ष 2018 की शक्तिशाली लोगों की सूची में वे 32वें स्थान पर थे। उन्हें 2017 में ‘ग्लोबल गेम चेंजर’ का दर्जा भी दिया गया था।
 
फ्रांसीसी लक्जरी माल कंपनी एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट वैश्विक सूची में चौथे स्थान पर हैं जबकि जुकरबर्ग इसमें पांचवें स्थान से खिसककर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
पत्रिका में कहा गया है कि यह सूची 8 फरवरी के कंपनियों के शेयर मूल्यों और विनिमय दर के आधार पर तैयार की गई है। इसके प्रकाशन के कुछ दिन के भीतर ही कुछ लोग और धनी हो गए या उनकी संपत्ति कम हुई है।
 
फोर्ब्स के इस 33वें सालाना रैकिंग वाली सूची में 2,153 अरबपतियों के नाम है जबकि 2018 में इससे अधिक 2,208 लोगों के नाम थे। इस साल के अरबपतियों की कुल संपत्ति 8,700 अरब डॉलर रही है जबकि 2018 में उनकी कुल संपत्ति 9,100 अरब डॉलर थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

TTD का बड़ा बयान, तिरुपति के लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

अगला लेख
More