मुंबई। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) 'नमामि गंगे कार्यक्रम' के लिए क्रियान्वयन एजेंसी ने लोगों को गंगा नदी को स्वच्छ रखने के महत्व के बारे में जागरूक और संवेदनशील बनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ भागीदारी की है।
इस साझेदारी के तहत रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, जो आरआईएल की डिजिटल शाखा है, 2019 में चल रहे कुंभ मेले के दौरान अपने व्यापक ग्राहक आधार को एनएमसीजी द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वच्छ गंगा संदेश एसएमएस और डिजिटल बैनर पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से भेजेगा।
रिलायंस जियो ने 'कुंभ एप्लीकेशन' में 'गंगा एंथम' को भी जोड़ा है। 'कुंभ एप्लीकेशन' विशेष रूप से जियोफोन के लिए बनाई गई है। 5 करोड़ से अधिक जियो फोन उपभोक्ता अब इस एप्लीकेशन की अन्य विशेषताओं के अलावा गंगा एंथम का भी आनंद ले सकेंगे।
इस सहयोग के माध्यम से जियो नेटवर्क की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए एनएमसीजी 2019 के कुंभ मेले के दौरान स्वच्छ गंगा पहल के संदेशों को सीधे और तुरंत देशभर के करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकेगा।