Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कौन है पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार, क्या है थरूर की पत्नी सुनंदा की मौत से उनका कनेक्शन

हमें फॉलो करें कौन है पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार, क्या है थरूर की पत्नी सुनंदा की मौत से उनका कनेक्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 1 सितम्बर 2019 (08:35 IST)
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर पर शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि घर के नौकर ने बयान दिया है कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के बीच में अक्सर लड़ाई होती थी। इस मामले में शशि थरूर के खिलाफ सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करना चाहती है। पुलिस का मानना कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ शशि थरूर के रिश्ते थे।
 
सुनंदा पुष्कर की मौत से पहले शशि थरूर और मेहर तरार के बीच की नजदीकियां सामने आईं थीं। मेहर तरार को सुनंदा ने पाकिस्तान की आईएसआई का एजेंट भी बताया था। मेहर और सुनंदा के बीच हुए ट्वीट वॉर ने उस दौर में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी।
 
webdunia
सुनंदा ने मेहर तरार पर लगाए थे गंभीर आरोप : मेहर तरार पाकिस्तान की महिला पत्रकार हैं और लाहौर में रहती हैं। थरूर और तरार की मुलाकाल दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी।
 
सुनंदा ने तरार पर आरोप लगाया था कि जब वे (सुनंदा) इलाज के लिए गई थीं तब तरार ने उनके पति का ‘पीछा’ किया और उनकी शादी ‘तोड़ने’ की कोशिश की। उन्होंने कुछ समाचार पत्रों से कहा था कि वह थरूर के कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर उनसे तलाक लेने के बारे में सोच रही हैं। पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने थरूर के साथ किसी भी तरह के संबंध होने के आरोपों को खारिज कर दिया। 
 
सुनंदा की मौत पर मेहर ने किया था यह ट्वीट : सुनंदा की मौत पर सुनंदा की मौत के बाद तरार ने ट्वीट किया कि मैं अभी अभी सो कर उठी और यह पढ़ा। मैं स्तब्ध हूं। यह इतना भयावह है कि कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। बहुत ज्यादा त्रासद..मैं समझ नहीं पा रही कि क्या कहूं। सुनंदा पुष्कर की आत्मा को शांति मिले। एक अन्य ट्वीट में तरार ने कहा कि उफ्फ। सुनंदा, या अल्लाह।
 
सोशल मीडिया पर लगते रहे हैं यह कयास : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार की शादी को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाते रहे हैं। हालांकि मेहर तरार ने इन खबरों को फर्जी बताती है।
 
उल्लेखनीय है कि शशि थरूर की पत्नी और मशहूर सोशलाइट सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में रहस्यमयी हालात में मृत पाई गई थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक, जानिए इस खतरनाक गेंदबाज से जुड़ीं 10 खास बातें