नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर के खिलाफ 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस का कहना है कि थरूर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप तय होना चाहिए।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने थरूर को आरोपी बनाते हुए अदालत में 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस का कहना है कि थरूर के खिलाफ 498ए, 306 के तहत केस दर्ज होना चाहिए। दिल्ली की कोर्ट में इस मामले पर अब अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। दूसरी ओर शशि थरूर के वकील ने दिल्ली पुलिस के आरोपों को गलत करार दिया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद थरूर पर पत्नी सुनंदा को आत्महत्या के लिए लिए उकसाने का आरोप है। सुनंदा 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई थीं। सुनंदा ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और थरूर के बीच अंतरंग संबंध होने के आरोप लगाए थे। मौत से एक दिन पहले कथित तौर पर पुष्कर और तरार के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी।
मोदी के प्रशंसक बने थरूर : इस बीच, शशि थरूर जो कभी मोदी के कट्टर विरोधी हुआ करते थे, अब उनके प्रशंसक बन गए हैं और लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद थरूर डर गए हैं।