विमान चालक दल की सदस्य का यौन उत्पीड़न

Webdunia
बुधवार, 28 मार्च 2018 (12:23 IST)
नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी विस्तारा के चालक दल की एक कर्मचारी के साथ उड़ान के दौरान यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और दोष साबित होने पर आरोपी यात्री को छह महीने तक के लिए 'नो फ्लाई सूची' में भी डाला जा सकता है।
 
विस्तारा के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 24 मार्च को लखनऊ से दिल्ली आ रही उड़ान यूके 997 की चालक दल की एक कर्मचारी ने उड़ान के दौरान एक यात्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है। प्रवक्ता ने कहा कि विस्तारा में हम यात्रियों के ऐसे किसी भी दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते जिससे हमारे कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा या सम्मान खतरे में पड़ जाए। हमने मामले की जानकारी पुलिस तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों को दे दी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 
 
विस्तारा के एक अधिकारी ने बताया कि यदि यात्री को दोषी पाया जाता है तो हम निश्चित तौर पर उसका नाम 'नो फ्लाई सूची' में डालने की अनुशंसा करेंगे। फिलहाल हम जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर हम इस संबंध में फैसला करेंगे।
 
नो फ्लाई सूची के नियमों के अनुसार, यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने पर आरोपी यात्री को छह महीने तक के लिए इस सूची में डाला जा सकता है। दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्री 62 वर्षीय राजीव वसंत दानी है जो पुणे का रहने वाला है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें अधिकतम तीन साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More