मल्लिकार्जुन खड़गे संभालेंगे कांग्रेस की कमान, 24 साल बाद बने पहले गैर गांधी अध्यक्ष

Webdunia
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (14:00 IST)
नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए। खड़गे को 7,897 वोट मिले जबकि शशि थरूर ने 1072 वोट हासिल किए। करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। 
 
पार्टी मुख्यालय में हुई मतगणना में खड़गे ने बाजी मार ली। मतगणना के दौरान मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के प्रस्तावक सांसद कार्ति चिदंबरम और कुछ अन्य चुनावी एजेंट मौजूद थे। खड़गे की तरफ से सांसद सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य नेता मौजूद थे।

मतगणना के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़गे समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। शशि थरूर ने भी खड़गे को जीत की बधाई दी। उनके सामने कांग्रेस में नई जान फूंकने की चुनौती होगी।
 
देश के विभिन्न राज्यों में बने कांग्रेस के सभी 68 मतदान केंद्रों से मतपेटियां मंगलवार शाम तक कांग्रेस मुख्यालय लाई जा चुकी थीं। इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ में रखा गया था।
 
3 राज्यों में वोटिंग पर आपत्ति : उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में मतदान संबंधी शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर थरूर के प्रचार दल के सदस्य सलमान सोज ने कहा कि इन मुद्दों को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के समक्ष उठाया गया और साथ ही ‘मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद’ इन्हें लेकर सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से भी संपर्क किया गया।
 
खड़गे को जहां गांधी परिवार के साथ उनकी कथित निकटता और बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं का समर्थन करने के लिए पसंदीदा माना जाता है, वहीं थरूर ने खुद को बदलाव के उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था।
 
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं। इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख
More