Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जो प्रधानमंत्री के साथ नहीं गया, वह जेल जाएगा : मल्लिकार्जुन खरगे

हमें फॉलो करें Mallikarjun Kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (00:01 IST)
Mallikarjun Kharge's statement regarding Hemant Soren's resignation : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद बुधवार को दावा किया कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नहीं जाएगा उसे जेल जाना पड़ेगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि ईडी का इस्तेमाल करके सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करना संघवाद की धज्जियां उड़ाना है। खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी लगाकर उनका त्याग पत्र देने को मजबूर करना संघवाद की धज्जियां उड़ाना है।
उन्होंने कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों को खतरनाक बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की टूलकिट का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है।
खरगे ने कहा, भाजपा की वाशिंग मशीन में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है? तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा। उन्होंने यह भी कहा, हम डरेंगे नहीं, संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chhattisgarh : नक्सली हमले में घायल CRPF कमांडो ने कहा, वापस आकर करूंगा मुकाबला