Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हेमंत सोरेन ने तलाशी लेने आए ED अफसरों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई शिकायत

हमें फॉलो करें hemant soren
, बुधवार, 31 जनवरी 2024 (16:31 IST)
Hemant Soren ED Raid : जमीन घोटाले मामले में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ चल रही है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सीएम आवास और राजभवन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है। इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
 
कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ : प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में बुधवार को उनके आवास पर पूछताछ शुरू की।
 
सोरेन (48) सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, इससे पहले उनसे 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी।
 
एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी। उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी।
 
ईडी के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट’ की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ शुरू किये जाने से पहले, सुबह ही झामुमो नीत गठबंधन के विधायक यहां उनके आवास पर पहुंच गए।
स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रकार की जांच ‘ठीक ढंग’ से करें। राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ हैं।
 
इस बीच सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो समर्थकों ने पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।
 
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि केन्द्र के निर्देश पर ईडी हमारे मुख्यमंत्री को जानबूझ कर परेशान कर रही है... हम पूरे राज्य की आर्थिक नाकेबंदी करेंगे।
 
राजधानी के मुख्य स्थानों तथा मुख्यमंत्री आवास के सौ मीटर के दायरे में सुबह 9 से रात 10 बजे तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिटनेस के पागलपन में जान की जोखिम, पसर रहा प्रोटीन पावडर और स्टेरॉयड का खेल