मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश तक आकाशीय बिजली का कहर, 12 की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (07:55 IST)
Lightning News : देश के आधे हिस्से में भारी बारिश के बीच मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
 
यूपी के बदायूं, रायबरेली और एटा में गिरी बिजली : उत्तर प्रदेश के बदायूं, रायबरेली और एटा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई।
 
बदायूं की दातागंज तहसील के उसहैत कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से बाजार से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार 2 किसानों और स्कूल से लौट रही एक छात्रा की मौत हो गई।
 
रायबरेली के डीह थानाक्षेत्र के गोयरा मजरे घीसी गढ गांव निवासी मोहित पाल (14) गांव के पास खेतों में जानवर चरा रहा था। तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मोहित उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
 
रायबरेली के ही मिल एरिया थानाक्षेत्र के कसेहटी निवासी जमुना प्रसाद (38) छेदी का पुरवा में खेत में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। भदोखर थानाक्षेत्र के सराय दामों की महिला रमाकांती (38) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जगदीशपुर गांव के अंकित कुमार(18), शिवकुमारी (52), कृष्णा (60) मवेशी चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एटा में जैथरा थानाक्षेत्र के खंजरपुर गांव में भारी बारिश के दौरान खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गए धर्मेंद्र (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
 
पन्ना औ टीकमगढ़ में 5 की मौत : मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना और टीकमगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की 2 घटनाओं में 5 पुरुषों की मौत हो गई और एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए।
 
पन्ना के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर धरमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लल्लू अहिरवार (40), लाल बाबू विश्वकर्मा (35) और आबिद खान (40) के रूप में की गई है, जबकि नवनीत पटेल नाम का एक व्यक्ति इस घटना में झुलस गया।
 
वहीं टीकमगढ़ जिले के राम नगर इलाके में एक पेड़ के नीचे खड़े किसान प्यारेलाल (50) और देशराज (45) आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए और उनकी तुरंत मौत हो गई। पेड़ के नीचे खड़ी कुंवर बाई (46) इसमें झुलस गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: दिल्ली में फिर बढ़ने लगी गर्मी, IMD का देश के अनेक राज्यों में बारिश का अलर्ट

LIVE: पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, TRF को UN की आतंकी सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज

क्या US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निगाह नोबेल शांति पुरस्कार पर है?

बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में आग, 5 की मौत

कहानी पाकिस्तान के इस्लामी बम की

अगला लेख