यूपी के 3 जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, 7 की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (07:31 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बदायूं, रायबरेली और एटा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी।
 
बदायूं की दातागंज तहसील के उसहैत कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से बाजार से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो किसानों और स्कूल से लौट रही एक छात्रा की मौत हो गई।
 
दातागंज क्षेत्र के उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उसहैत थाना क्षेत्र गांव मुगरिया नगला निवासी किसान राजीव उर्फ बबलू (30) और इसी गांव के वरजीत यादव (32) उसहैत बाजार से मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उसहैत थानाक्षेत्र में ही आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा अंशिका (11) की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि शासन की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
 
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार रायबरेली के डीह थानाक्षेत्र के गोयरा मजरे घीसी गढ गांव निवासी मोहित पाल (14) गांव के पास खेतों में जानवर चरा रहा था। तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मोहित उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
अधिकारियों के अनुसार रायबरेली के ही मिल एरिया थानाक्षेत्र के कसेहटी निवासी जमुना प्रसाद (38) छेदी का पुरवा में खेत में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
 
भदोखर थानाक्षेत्र के सराय दामों की महिला रमाकांती (38) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जगदीशपुर गांव के अंकित कुमार(18), शिवकुमारी (52), कृष्णा (60) मवेशी चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एटा में जैथरा थानाक्षेत्र के खंजरपुर गांव में भारी बारिश के दौरान खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गए धर्मेंद्र (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

क्या पाकिस्तान का होगा एक और विभाजन? बलूचिस्तान पर NSA डोभाल के एक बयान से समझें पूरी कहानी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को धमकी, एक लाख के बराबर एक को मारेंगे

अमेरिका का भारत और पाकिस्तान से तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह, विदेश मंत्रियों से करेंगे बातचीत

भारत से शुल्क वार्ता पर बोले ट्रंप, लगता है समझौता हो जाएगा

अमेठी में लगे विवादित पोस्टर, आतंक का साथी राहुल गांधी

अगला लेख