Weather Updates: दिल्ली-NCR में तापमान बढ़ा, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2023 (08:45 IST)
Weather Updates: आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते बारिश (rain) की संभावना बहुत कम है। अगर अनुमान सही निकला तो दिल्लीवासी उमसभरी गर्मी का सामना करेंगे। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार देर शाम हुई झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। कई दिनों से उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।
 
मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को बादल छाए रहने की संभावना जताई था, वहीं पूरे दिन चिलचिलाती गर्मी के बाद आखिरकार शाम होते होते राजधानी का मौसम बदल गया। वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस हफ्ते बारिश की संभावना बहुत कम है। अगर अनुमान सही हुआ तो दिल्ली वालों को एक बार फिर उमसभरी गर्मी का सामना करा होगा। आईएमडी के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
 
मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चलता है और पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, मालदा और फिर पूर्व की ओर असम से होते हुए मणिपुर की ओर गुजरता है। पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उपहिमालयी पश्चिम बंगाल से पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
 
अनेक राज्यों में बारिश के आसार : वहीं दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार में भी अगले 4-5 दिन बारिश की संभावना कम हो गई है। साथ ही उत्तराखंड में मौसम ठीक रहने के कारण अब नदियों का जलस्तर भी घटना शुरू हो गया है। आईएमडी के मुताबिक 29 अगस्त तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि स्काईमेट के अनुसार आज सोमवार को बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश की संभावना है वहीं झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भी बारिश हो सकती है।
 
आज सोमवार को पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है।
 
ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है। उत्तरप्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और दक्षिणी गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: 300 गांव डूबे, बिहार में 274 स्कूलें बंद, UP समेत देशभर के राज्यों में बाढ़

US President Election 2024: क्यों ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, सर्वे का सच

क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?

हस्तशिल्पियों एवं जनजाति कारीगरों की कला को राष्ट्रपति ने सराहा

सरकार ने दी पीएम-आशा योजना जारी रखने की मंजूरी, 35000 करोड़ रुपए होगा वित्तीय व्यय

अगला लेख
More