Weather Updates: दिल्ली-NCR में तापमान बढ़ा, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2023 (08:45 IST)
Weather Updates: आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते बारिश (rain) की संभावना बहुत कम है। अगर अनुमान सही निकला तो दिल्लीवासी उमसभरी गर्मी का सामना करेंगे। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार देर शाम हुई झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। कई दिनों से उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।
 
मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को बादल छाए रहने की संभावना जताई था, वहीं पूरे दिन चिलचिलाती गर्मी के बाद आखिरकार शाम होते होते राजधानी का मौसम बदल गया। वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस हफ्ते बारिश की संभावना बहुत कम है। अगर अनुमान सही हुआ तो दिल्ली वालों को एक बार फिर उमसभरी गर्मी का सामना करा होगा। आईएमडी के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
 
मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चलता है और पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, मालदा और फिर पूर्व की ओर असम से होते हुए मणिपुर की ओर गुजरता है। पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उपहिमालयी पश्चिम बंगाल से पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
 
अनेक राज्यों में बारिश के आसार : वहीं दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार में भी अगले 4-5 दिन बारिश की संभावना कम हो गई है। साथ ही उत्तराखंड में मौसम ठीक रहने के कारण अब नदियों का जलस्तर भी घटना शुरू हो गया है। आईएमडी के मुताबिक 29 अगस्त तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि स्काईमेट के अनुसार आज सोमवार को बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश की संभावना है वहीं झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भी बारिश हो सकती है।
 
आज सोमवार को पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है।
 
ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है। उत्तरप्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और दक्षिणी गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित नीरज चोपड़ा, जानिए कितनी होगी सैलरी और क्या मिलेंगी सुविधाएं

ऑपरेशन सिंदूर : कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर का वीडियो, ड्रोन से पता लगाकर किया खात्मा

उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा, CM धामी ने दी मंजूरी

अगला लेख