चक्रवात बिपरजोय के गुजरने के बाद क्या है कच्छ और सौराष्ट्र का हाल?

Webdunia
शुक्रवार, 16 जून 2023 (14:45 IST)
-वेबदुनिया गुजराती डेस्क
Cyclone Biparjoy News : चक्रवात बिपरजोय गुरुवार को गुजरात के जखौ तट से टकराया और लैंडफॉल किया। उसके बाद तेज हवा और बारिश के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। घरों और दुकानों की छतें भी उड़ गईं। दूध, न्यूज पेपर जैसे रंगाई के सामान पर भारी असर पड़ा।
 
उत्तर गुजरात में भी गुरुवार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिससे कई पेड़ गिर गए हैं। चक्रवात से उत्पन्न खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों से 94 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया। 15 जहाज, 7 विमान, एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। कहीं पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं बिजली के खंभे गिर गए।
 
जैसे ही चक्रवात बिपारजॉय आया, तूफानी हवाओं ने कहर बरपाया। एक तरफ गुजरात में लैंडफॉल के दौरान नुकसान की आशंका ने प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी ओर बिपरजोय के 'आफ्टर इफेक्ट' को लेकर तनाव है। कच्छ बंदरगाह पर आधी रात में एक विशाल जहाज भी पलट गया।
 
चक्रवात के बाद कच्छ में भारी बारिश हो रही है। मांडवी और लखपत में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है, जिससे लोग अपने घरों में फंस गए। एनडीआरएफ की टीम फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज रही है। भुज में भी तूफानी बारिश से बिजली के खंभे और कई पेड़ भी उखड़ गए।
 
उधर, जखौ समुद्री पुलिस में सेवा के दौरान पीएसओ अनिल जोशी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई और थाने में मातम पसर गया है। तेज हवाओं और बारिश के कारण चक्रवात बिपारजॉय के कारण जामनगर जिले में बिजली गुल हो गई।

पीजीवीसीएल की टीमें इसे पूर्ववत करने के लिए एक्शन मोड में हैं। वर्तमान में जामनगर जिले में पीजीवीसीएल की 119 टीमें काम कर रही हैं। तेज हवाओं के कारण जिले में 958 फीडर, 1255 बिजली के खंभे और 40 टीसी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिनमें से 414 फीडर, 221 बिजली के खंभे और एक टीसी को तत्काल चालू कर दिया गया है। जामनगर जिले के 367 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जबकि सुरक्षा के मद्देनजर 226 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।
 
मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जाखौ बंदर, ओखा में मुंद्रा और गांधीधाम और कच्छ में मांडवी में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं है, जिसके कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
 
राजकोट शहर और जिले में भी देर रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। रात 2 बजे के बाद शुरू हुई बारिश से शहर के पश्चिमी जोन में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया, जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। 
 
अमरेली में गिर पूर्व की जसाधार रेंज में, 2 शेर शावक शेर परिवार से अलग हो गए और एक कुएं में गिर गए। शेर शावकों को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इलाज के तुरंत बाद शेर के शावकों को उनकी मां से मिलाने के लिए फिर जंगल में छोड़ दिया गया।
 
अमरेली के जाफराबाद में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जाफराबाद के लाइट हाउस के पास समुद्र में 15 से 20 फीट ऊंची लहरें उठीं। राजुला तालुका का मोरंगी गांव चक्रवात से प्रभावित हुआ है। गांव भारी बारिश और हवाओं से घिर गया था, जिसने 20 से अधिक घरों को नष्ट कर दिया था। दीवार गिरने से घरों के पाइप उड़ गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं

क्या पाकिस्तानी सेना करेगी पलटवार की हिमाकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल भी दे चुके हैं चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत

LIVE: पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, एयरपोर्ट बंद

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

अगला लेख
More