Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चक्रवात बिपरजॉय ने गुजरात में छोड़े तबाही के निशान (देखिए फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें cyclone biparjoy
, शुक्रवार, 16 जून 2023 (12:38 IST)
Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है। चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ गया है लेकिन राज्य में विभिन्न स्थानों पर इसकी तबाही के निशान देखे जा सकते हैं। कच्छ में बिजली के खंभों के गिरने के कारण करीब 45 गांव अंधेरे में डूब गए और जगह जगह पेड़ उखड़ गए।
 
cyclone biparjoy
जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों में चक्रवात का व्यापक प्रभाव देखा गया। दोनों जिलों की बिजली व्यवस्था को 8 करोड़ 24 लाख का नुकसान हुआ। आंधी से दोनों जिलों के 1337 फीडर प्रभावित। 4028 बिजली के खंभे टूटे और 182 ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों जिलों के 1289 गांवों में आज सुबह तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। पिछले 5 दिनों के दौरान यहां की बिजली व्यवस्था को 8,24,13,000 रुपए का नुकसान हुआ।
 
कच्छ जिले के नयाली तहसील में चक्रवात के कारण बिजली के तार गिर गए तथा खंभे उखड़ गए, जिसके कारण 45 गांव अंधेरे में डूब गए।
cyclone biparjoy
गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचने के कुछ घंटों बाद चक्रवात की तीव्रता कम होकर ‘बेहद गंभीर’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई। चक्रवात उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है और यह कमजोर पड़ गया है। शाम तक यह दक्षिण राजस्थान के ऊपर दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।
 
तेज बारिश के बीच भावनगर में एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई।
cyclone biparjoy
आईएमडी ने बताया कि गुजरात तट के पास पहुंचने के दौरान चक्रवात 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा। तट पर पहुंचने के दौरान हवा की गति 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे से 140 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
cyclone biparjoy
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में राज्य आपदा अभियान केन्द्र में हालात तथा राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। सभी 8 प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जोरों से चल रहा है।
cyclone biparjoy
राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा सेना, वायुसेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को तैनात किया गया है। 631 चिकित्सा दल और 504 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। तूफान से पहले ही 94,000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में भेज दिया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईकेआईओ लाइटिंग के शेयर 38 प्रतिशत बढ़कर सूचीबद्ध हुए