Kedarnath Helicopter Crash : 12 सालों में केदार घाटी में हो चुकी हैं हेली क्रैश की 7 दर्दनाक घटनाएं, 26 की मौत

एन. पांडेय
मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (21:58 IST)
देहरादून। Kedarnath Helicopter Crash : मंगलवार को केदार घाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश का पहला मामला रहा हो ऐसा नहीं है। पिछले 12 सालों में केदारघाटी में 7 हेली क्रैश की घटनाएं सामने आई हैं। इसमें कुल 26 लोगों की मौत हुई। सेना के भी 20 जवान इन घटनाओं में हताहत हुए। एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर 2010 में एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
ALSO READ: Kedarnath Crash : क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर के उड़े परखच्चे, खराब मौसम या मानवीय गलती? क्या है दुर्घटना की वजह
जून 2013 को 16 और 17 जून को केदारनाथ में मची भारी तबाही के बाद केंद्र ने वायुसेना को रेस्क्यू के लिए भेजा 19 जून 2013 को रेस्क्यू के दौरान जंगल चट्टी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत थी कि कोई हताहत नहीं हुआ।

इसी साल 25 जून को सेना का एक एमआई-17 राहत बचाव के दौरान गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम में क्रैश हो गया।

पायलट, को पायलट समेत 20 जवान इस घटना में हताहत हुए। इसके बाद 28 जून 2013 को केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट व को-पायलट समेत 3 लोगों की मौत हुई थी।

2016 में भी केदार घाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। सेना का एमआई-17 बिजली के तार से उलझकर 2018 में केदारघाटी में क्रैश हो गया। इस हादसे में सभी सवार सुरक्षित बच गए थे। यूटी एयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेकऑफ करते हुए 2019 में केदारनाथ में क्रैश हो गया था। इस हादसे में भी सभी यात्री सुरक्षित थे, 
लेकिन मजे की बात यह है कि ऐसा सब होने के बावजूद भी हैली सेवाओं की सुरक्षा के लिए जमीन पर फिर भी कुछ होता नजर नहीं आया।

समुद्रतल से 11750 फुट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में केदार के दर्शन कराने के लिए 18 साल से हेली सेवा संचालित हो रही है, लेकिन, अभी तक व्यवस्थित उड़ान के लिए कहीं भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर स्थापित नहीं किया गया है जबकि यह तीनतरफा पहाड़ियों से घिरा हुआ है।

बीते 6 वर्षों में भारतीय सेना का एमआई-26 और चिनूक हेलीकॉप्टर भी यहां लैंड कर चुके हैं। घाटी बहुत ही संकरी है। साथ ही यहां मौसम का मिजाज कब खराब हो जाए, इसका भी अंदाज लगाना मुश्किल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

Jharkhand Election : झारखंड में 43 सीटों पर 2019 से ज्यादा वोटिंग, JMM या BJP किसका फायदा, चौंकाने वाले आ सकते हैं नतीजे

महाजाम में फंसे लोग, बचने का निकाला यह तरीका, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता नोमानी ने किया MVA का समर्थन

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

अगला लेख
More