Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश का कहर, 3 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश का कहर, 3 लोगों की मौत

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 29 अगस्त 2022 (10:02 IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है, यहां तेज बारिश ने अपना कहर ढाहते हुए 3 लोगों को सदा के लिए गहरी नींद में सुला दिया है। रविवार रात से तेज बारिश में रजपुरा क्षेत्र काठ बंगला बस्ती में एक पुराना आवास गिर गया, जिसमें 2 महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद जिलाधिकारी समेत आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है।

राजपुरा क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती के लिए सोमवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई है, क्योंकि तेज बारिश के बहाव में एक मकान की छत गिरने से उसके मलबे में 3 लोगों के दबने की सूचना आई। सूचना पर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका स्वयं घटनास्थल पर रवाना हो गईं और उन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

देहरादून के काठ बंगला बस्ती में दिनेश अपने परिवार के साथ रहता है, रविवार रात उसकी बहन, पत्नी और बच्चे हंसते-खेलते सोए थे। लगातार मूसलधार बारिश हो रही थी, पहाड़ों से मलबा नीचे आ रहा था, जिसके चलते पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई और जगह-जगह जल भराव हो गया।

इसी के चलते काठ बंगला में दिनेश का पुराना मकान बना हुआ था और वह बारिश को झेल नही पाया। कमरें में सोए दिनेश की पत्नी, बहन और बच्चा दब गए। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 22 वर्षीय संगीता, 28 वर्ष लक्ष्मी और 10 दिन के मासूम को बाहर निकाला।

लेकिन जब तक इन तीनों के ऊपर से मलबा हटा, तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अपनों को खोने के गम में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस की AGM आज, 5G लॉन्च से जियो के IPO तक, ये बड़े ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी