कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पछाड़ा, परिवार की औसत मासिक आय में आगे निकला

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (17:49 IST)
Karnataka overtakes Maharashtra in average monthly income : देश में परिवारों की औसत मासिक आय के मामले में कर्नाटक (Karnataka) सबसे आगे है। वर्ष 2023 में कर्नाटक में प्रति परिवार औसत मासिक आय 35,411 रुपए रही और इस मामले में उसने महाराष्ट्र (Maharashtra) को पीछे छोड़ दिया है। 'मनी9 (Money9) वार्षिक पर्सनल फाइनेंस पल्स सर्वेक्षण- 2023' के नतीजों में यह जानकारी दी गई है।
 
इलाज का खर्च उठाना भारी पड़ रहा : सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि देश के नागरिकों के लिए इलाज का खर्च उठाना भारी पड़ रहा है। अचानक किसी गंभीर बीमारी की वजह से इस साल 22 प्रतिशत से अधिक भारतीयों को अपनी जीवनभर की बचत गंवानी पड़ी है, वहीं 56 प्रतिशत भारतीय परिवार ऐसे हैं, जो आज भी नौकरी छूटने के डर के बीच जी रहे हैं।
 
सर्वेक्षण में भारतीय परिवारों की आमदनी, खर्च, जीवनस्तर, बचत, निवेश और भविष्य की आकांक्षाओं की पड़ताल की गई है। राज्यों की मासिक आय के बारे में इसमें कहा गया है कि देश में परिवारों की औसत मासिक आय के मामले में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2023 में कर्नाटक में प्रति परिवार औसत मासिक आय 35,411 रुपए रही। पिछले साल के सर्वेक्षण में औसत मासिक आय के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर था।
 
टीवी9 नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वरुण दास ने कहा कि मनी9 वार्षिक पर्सनल फाइनेंस पल्स सर्वेक्षण वित्तीय चुनौतियों के बीच भारत की जुझारू क्षमता को दर्शाता है। इसके नतीजे हमारे लोगों के संघर्षों और सपनों- दोनों पर रोशनी डालते हैं।
 
मनी9 के संपादक अंशुमान तिवारी ने कहा कि यह सर्वेक्षण चुनौतियों और आकांक्षाओं की कहानियों को सामने लाता है। इनके जरिए हम आम लोगों की जानकारी बढ़ाकर उन्हें वित्तीय बेहतरी की दिशा में सशक्त बनाते हैं। सर्वेक्षण में देश के 20 राज्यों के 1,170 स्थानों और 115 जिलों में फैले 35,000 से अधिक घरों को शामिल किया गया। यह सर्वेक्षण रिसर्च ट्राइएंगल इंस्टिट्यूट (आरटीआई) इंटरनेशनल के सहयोग से किया गया।
 
सर्वेक्षण से पता चला कि कोविड महामारी के बाद प्रवासी मजदूरों ने शहरों की ओर वापसी की जिससे 2023 में शहरी परिवारों की औसत मासिक आय 12 प्रतिशत बढ़कर 25,910 रुपए हो गई। इसमें कहा गया है कि 77 प्रतिशत भारतीय अब भी 35,000 रुपए मासिक से कम कमाते हैं। सिर्फ 30 प्रतिशत परिवारों ने कहा कि पिछले 5 साल में उसकी वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है।
 
निवेश के नए विकल्पों के बावजूद सोने और पारंपरिक बैंक जमा के प्रति भारतीयों का आकर्षण बना हुआ है। लगभग 77 प्रतिशत भारतीय अपनी कमाई बैंक जमा के रूप में रखना पसंद करते हैं। दूसरी ओर 21 प्रतिशत सोने में निवेश करने को तरजीह देते हैं। हालांकि सर्वेक्षण से पता चलता है कि भारतीयों परिवारों में बीमा और शेयर बाजार में निवेश के प्रति रुझान भी बढ़ रहा है।
 
इसमें कहा गया है कि आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों के बावजूद देश में 3 प्रतिशत परिवार अगले 6 माह में दोपहिया वाहन या कार खरीदने की योजना बना रहे हैं। इसी अवधि में 10 प्रतिशत से अधिक ने स्मार्टफोन खरीदने की योजना बनाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

ईरान के बंदरगाह पर हुए विस्फोट में 40 की मौत, 1000 लोग घायल

70 साल बाद पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी, रामलला के करेंगे दर्शन

Indore में एमपी टेक ग्रो कॉन्क्लेव 2025, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- 20000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, 75 हजार नौकरियों की संभावनाएं

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

अगला लेख
More