Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'कारगिल विजय दिवस' पर देश के मशहूर शेफ संजीव कपूर की ‘तिरंगा खीर’

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kargil Vijay Diwas
, गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (21:20 IST)
द्रास (जम्मू कश्मीर)। कारगिल युद्ध के नायकों को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए जाने-माने शेफ संजीव कपूर एवं उनकी टीम ‘तिरंगा खीर’ बनाएगी। दरअसल, शहीदों के परिवारों, सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए युद्ध क्षेत्र में ‘बड़ाखाना’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ‘तिरंगा खीर’ होगी।
 
‘मिशन टेस्ट ऑफ कारगिल’ शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस से पहले शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों, वीर नारियों (सैनिकों की विधवाएं), वीरता पुरस्कार के विजेताओं समेत 500 लोगों को रात्रि भोज का आयोजन कर रहा है।
 
कपूर ने कहा, ‘इस पहल का मकसद, कारगिल जंग के वीरों को श्रद्धांजलि देना है। हम ऐसे वीरों के परिवारों के साथ भोजन के जरिए रिश्ता कायम करने की कोशिश कर रहे थे। मेरा मिशन इस युद्ध क्षेत्र में लोगों के लिए खुशी लाना है।’ 
Kargil Vijay Diwas
उन्होंने कहा, ‘सैनिकों और उनके परिवारों के लिए खाना बनाना मेरी जिंदगी का एक यादगार दिन है। मैं इस पल का लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था।’ 
 
द्रास सेक्टर में बत्रा ट्रांजिट कैंप पर पद्मश्री से सम्मानित कपूर अपनी 9सदस्य टीम के साथ रात के भोजन में ‘मखनी पनीर अनारदाना’, ‘हींग धनिया आलू’, ‘लल्ला मूसा दाल’, ‘खड़े मसाले का कुक्कड़’, ‘प्रोटिन पुलाव’, ‘पालक पुरी’, ‘मसाला पुरी’ और विशेष ‘कारगिल विजय दिवस खीर’ परोसेंगे।
 
कारगिल युद्ध में जीत की 20वीं सालगिरह के मौके पर तिरंगा खीर बनाई जा रही है। लोकप्रिय शेफ ने कहा, ‘खीर सभी मौकों पर बनाई जाती है, इसलिए मैंने इसे थीम के तौर पर चुना।’ इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे।
Kargil Vijay Diwas
शेफ कपूर यहां कारगिल युद्ध स्मारक भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने के मौके पर मौजूद रहेंगे।
 
साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध लड़ा गया था। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी तथा रणनीतिक तौर पर अहम चौटियों पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन विजय’ चला कर उन्हें खदेड़ दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विपक्ष के वॉकआउट के बीच RTI संशोधन विधेयक पर लगी संसद की मुहर