Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, तनाव में उठाया भयावह कदम

हमें फॉलो करें जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, तनाव में उठाया भयावह कदम
, शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (20:53 IST)
मुंबई। अस्थायी रूप से बंद एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के सीनियर टेक्निशियन शैलेष सिंह ने 4 मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक शैलेष सिंह कैंसर की बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते बेहद तनाव में थे।
 
45 साल के शैलेष सिंह ने पालघर के नालासोपारा ईस्ट इलाके में स्थित 4 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। हाल ही में विमानों का संचालन अस्थायी रूप से ठप करने वाली जेट एयरवेज एयरलाइन के स्टाफ और कर्मचारी एसोसिएशन के मुताबिक वे आर्थिक संकट से गुजर रहे थे।
 
जेट एयरवेज के करीब 20,000 कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। ऑपरेशंस के लिए भी पूंजी का अभाव होने के चलते कंपनी ने विमानों को भी जमीन पर उतार लिया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शैलेष कैंसर से जूझ रहे थे और इन दिनों उनकी कीमोथैरेपी चल रही थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने बीमारी से डिप्रेशन के चलते अपनी जान दे दी।
 
जेट कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन : जेट कंपनी के और उनके परिवारों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी पीड़ा को जाहिर करने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला है। पिछले दिनों कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी दखल देने की मांग करते हुए 20,000 लोगों की नौकरियां बचाने की अपील की थी।
 
बेटा भी जेट एयरवेज में है कर्मचारी : खबरों के अनुसार परिवार में आर्थिक तंगी का यह भी कारण था कि पिता और पुत्र दोनों ही जेट एयरवेज में कार्यरत थे। शैलेष सिंह का बेटा कंपनी के ऑपरेशंस डिपार्टमेंट में काम करता था। शैलेष सिंह अपने पीछे पत्नी, 2 बेटों और 2 बेटियों को छोड़ गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी बोर्ड टॉपर गौतम रघुवंशी ने बताया सफलता का राज, आईआईटी से इंजीनियर बनने का सपना