चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने यहां दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आधिकारिक आवास ‘वेद निलायम’ को स्मारक में बदलने के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने आज यह घोषणा की।
उन्होंने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि यह यहां प्रसिद्ध मरीना बीच पर उनके अंतिम संस्कार स्थल पर 50.80 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित विशाल स्मारक के निर्माण के अतिरिक्त होगा।
अधिकारियों ने हाल में यहां पोइस गार्डन इलाके में जयललिता के आवास को स्मारक में बदलने के प्रस्ताव पर शुरुआती कार्य शुरू किया था।जयललिता का पांच दिसंबर 2016 को निधन हो गया था। (भाषा)