क्‍या विपक्ष की एकजुटता को पलीता लगा रहे हैं शरद पवार?

Webdunia
सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (16:01 IST)
2024 में होने वाले लोकसभा के महासंग्राम के लिए राजनीतिक हमले और बयानबाजी तेज हो गई है। आरोप-प्रत्‍यारोप किए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा और मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष एकजुटता के भरसक प्रयास कर रहा है। हाल ही में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मानहानि के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद कई दल राहुल के साथ खडे नजर आए।

एक बार तो लगा कि विपक्ष ने भाजपा और मोदी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने के लिए कमर कस ली है, लेकिन हाल ही में एनसीपी के शरद पवार के बयानों से ऐसा लग रहा है कि वे विपक्ष की एकजुटता को पलीता लगाने की तैयारी में हैं। बैक टू बैक जो बयान उनके आ रहे हैं उससे तो यही लगता है। उनके बयानों से विपक्ष की एकता को हालांकि जोरदार झटका लगा भी है। दरअसल, उनके राजनीतिक बयान कांग्रेस और कई दूसरे दलों से विपरीत है।

मोदी की डिग्री पर पवार का स्‍टैंड
हाल ही में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाए तो शरद पवार ने कहा था--- जब हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई का सामना कर रहे हैं तो क्या देश में किसी की शैक्षणिक डिग्री राजनीतिक मुद्दा होनी चाहिए? आज धर्म और जाति के नाम पर लोगों में भेद पैदा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं। इन मुद्दों पर चर्चा आवश्यक है।

बता दें कि हाल ही में 30 मार्च को एक ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि क्या देश को यह जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके पीएम कितने शिक्षित हैं? वे कोर्ट में उसकी डिग्री दिखाने का विरोध कर रहे थे। क्यों? डिग्री देखने की मांग करने वालों पर लगेगा जुर्माना? एक अनपढ़ या कम पढ़ा-लिखा पीएम देश के लिए बहुत खतरनाक है। यह गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों पर एक आरटीआई याचिका के लिए 25, हजार रुपए का जुर्माना लगाने के जवाब में था।

अडाणी पर पवार का बयान
गौतम अडाणी को लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी और विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। एक तरह से विपक्ष ने मोदी सरकार को घेर रखा है। ऐसे में शरद पवार ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर की प्रमाणिकता पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने रिपोर्ट के आधार पर अडानी के कंपनियों पर उठे सवाल और उसकी जांच को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा संसद में जेपीसी की मांग को ही खारिज कर दिया। ऐसे में सावल है कि आखिरकार विपक्षी एकता की बात करने वाले शरद पवार ने ऐसा बयान क्यों दिया?

क्‍या है शरद पवार की राजनीति?
बता दें कि शरद पवार राजनीति के बडे खिलाड़ी हैं, वे सोच समझकर ही बयान देते हैं, ऐसे में अगर उन्‍होंने ये बयान दिया है तो क्‍या यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने लिए राजनीतिक अवसर का कोई दूसरा पहलू देख रहे हैं। दरअसल, सदन में 19 विपक्षी पार्टियों ने अडानी मुद्दे को जमकर उठाया भी और मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। ऐसे में शरद पवार का यूं अलग स्टैंड लेना कई तरह के सवाल खड़ कर रहा है। इस समय एनसीपी विपक्ष की एक बड़ी पार्टी है, शरद पवार नेता हैं। ऐसे में उसकी अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है।Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More