भारतीय रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट को नया रूप दिया है और इसमें यूजर्स के काम के कई नए फीचर जोड़े हैं। आइए डालते हैं नई वेबसाइट में यूजर्स को मिलने वाली 5 सुविधाओं पर एक नजर...
आसान हुई टिकट बुकिंग : नई वेबसाइट में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और आसान बनाया गया है। यात्रियों को ‘Separate card’ दिए गए हैं, जहां वे अपनी जरूरत के अनुसार डिटेल भर सकते हैं। पहले से भरी गई जानकारी के चलते टिकट बुकिंग के समय समय तुलनात्मक रूप से कम लगता है।
बगैर लॉग इन मिलेगी यह सुविधा: नई IRCTC वेबसाइट में सबसे बड़ी सुविधा यह दी गई है कि यूजर बिना लॉग-इन किए भी ट्रेन और सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं।
वेटलिस्ट प्रिडिक्शन टूल : इस नए टूल के जरिए यूजर अपने वेटलिस्ट टिकट या RAC टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जा सकते हैं।
यह फीचर है बेहद खास : इस वेबसाइट में ‘Vikalp’ नाम से एक नया फीचर दिया गया है। इसके जरिए वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अल्टरनेट ट्रेन में कन्फर्म सीट चुनने में मदद मिलती है।
ट्रैवल प्लान करने में मिलेगी मदद : नई वेबसाइट पर प्रस्थान समय, आगमन समय, ट्रेन और कोटा जैसे कई नए फिल्टर यात्रियों को ट्रैवल प्लान तैयार करने में मदद करेंगे।