Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जयशंकर को मिला आश्वासन, कब्जाए जहाज के चालक दल से मिलने की अनुमति देगा ईरान

जहाज की वापसी के लिए बातचीत जारी

हमें फॉलो करें जयशंकर को मिला आश्वासन, कब्जाए जहाज के चालक दल से मिलने की अनुमति देगा ईरान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (16:12 IST)
crew members of the ship to meet :  ईरान (Iran) के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि उनका देश भारतीय अधिकारियों को उस मालवाहक जहाज (cargo ship) के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों (Indian members) से मिलने की अनुमति देगा जिसे ईरान की सेना ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के निकट अपने कब्जे में ले लिया था।

 
ईरान की ओर से जारी एक बयान के अनुसार अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर को यह जानकारी दी। इस बातचीत में नई दिल्ली में जयशंकर ने पुर्तगाली झंडे वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज पर सवार चालक दल के भारतीय सदस्यों को रिहा करने के लिए कहा था।

 
जयशंकर ने की थी चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों के बारे में चिंता व्यक्त : बयान में अमीर-अब्दुल्लाहियन के हवाले से कहा गया है कि हम जब्त किए गए जहाज के विवरण पर नजर रख रहे हैं और जल्द ही भारत सरकार के प्रतिनिधियों के लिए उक्त जहाज के चालक दल से मिलना संभव होगा। इसमें कहा गया कि जयशंकर ने चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की और इस संबंध में ईरान से सहायता का अनुरोध किया था।

 
जहाज की वापसी के लिए बातचीत जारी : ईरान के इस्लामिक रेवॉल्यूशन गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) के विशेष नौसेना बलों ने कथित तौर पर इजराइल के साथ उसके संबंधों को देखते हुए एमएससी एरीज को जब्त कर लिया था। एमएससी (मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी) ने शनिवार को कहा कि वह चालक दल के 25 सदस्यों की रिहाई और जहाज की वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
 
चालक दल में भारतीय, फिलिपीनी, रूसी, पाकिस्तानी और एस्टोनियाई नागरिक शामिल : ईरान की इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि जहाज के चालक दल में भारतीय, फिलिपीनी, रूसी, पाकिस्तानी और एस्टोनियाई नागरिक शामिल हैं। भारत में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी 17 भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ईरान के संपर्क में हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच कितना पुराना है दुश्‍मनी का इतिहास?