नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक चिप निर्माता कंपनी इंटेल कैपिटल अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूज की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,894.50 करोड़ रुपए में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनियों ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इंटेल कैपिटल ऐसी 12वीं कंपनी है जिसने भारत में दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा बाजार में तेजी से उभरी जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में निवेश किया है। इसके साथ ही इन कंपनियों से जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में आया कुल शेयर पूंजी निवेश 1,17,588.45 करोड़ रुपए हो गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जो कंपनी के शेयर मूल्य के हिसाब से 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होगा।
बयान के अनुसार यह निवेश में शेयर मूल्य के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 4.91 लाख करोड़ रुपए और उद्यम के हिसाब से मूल्यांकन 5.16 लाख करोड़ रुपए तय कर किया गया है। (भाषा)