Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिलायंस जियो का देशी वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप 'Jiomeet' अब सबके लिए हुआ ओपन

हमें फॉलो करें रिलायंस जियो का देशी वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप 'Jiomeet' अब सबके लिए हुआ ओपन
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (20:36 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए एचडी वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप जियोमीट (Jiomeet app) को अब आमजन के इस्तेमाल के लिए भी ओपन कर दिया गया है। जियोमीट ऐप के उपयोग के लिए यूजर्स को कोई शुल्क नही देना होगा यानी यह बिलकुल मुफ्त है। 
 
जियोमीट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के लिए अब किसी इनवाइट कोड की जरूरत नहीं पड़ेगी। 100 से अधिक यूजर्स एक बार में जियोमीट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं। जियोमीट लगभग सभी तरह के डिवायस पर बखूबी काम करता है। 
 
जियोमीट ऐप मीटिंग शेड्यूल, स्क्रीन शेयर जैसे आकर्षक फीचर्स से लैस है। कांफ्रेंसिंग होस्ट को म्यूट अनम्यूट जैसी पॉवर भी दी गई है। लॉकडाउन में बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में जियोमीट एक अच्छा विकल्प साबित होगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग बाजार में जूम ऐप को सीधी टक्कर देगा जियोमीट।
 
जियोमीट को गूगल प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एंड्रायड और एप्पल पर समान रूप से काम करता है। जियोमीट माइक्रोसॉफ्ट विंडोस को भी सपोर्ट करता है इसलिए यूजर्स इसे डेस्कटॉप या लेपटॉप पर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2023 से पटरी पर दौड़ेंगी निजी ट्रेनें, रेलवे ही तय करेगा किराया