Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बिना फूटे पाक मोर्टार गोलों ने सीमांत क्षेत्र के लोगों की बढ़ाई मुसीबत

हमें फॉलो करें बिना फूटे पाक मोर्टार गोलों ने सीमांत क्षेत्र के लोगों की बढ़ाई मुसीबत

सुरेश डुग्गर

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (18:18 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में, चाहे वे इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे हैं या फिर एलओसी से, पाक सेना द्वारा दागे जाने वाले मोर्टार के वे गोले मौत बिखेर रहे हैं जो अनफूटे हैं। हालांकि भारतीय सेना ने ऐसे बीसियों मोर्टार निष्क्रिय किए हैं, लेकिन खतरा अभी कायम है क्योंकि जमीन में घुस चुके अनफूटे मोर्टार किसी भी समय फूट सकते हैं।
 
गुरुवार को भी भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मेंढर उप-मंडल में बालाकोट सेक्टर के बसोटी और बालाकोट गांव में 9 जिंदा मोर्टार के गोलों को निष्क्रिय कर दिया। भारतीय सेना के जवानों ने 120 मिमी के 9 जीवित मोर्टार के गोलों को कार्रवाई कर फोड़ डाला था, जो पाक सेना ने नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए दागे थे पर वे फूटे नहीं थे।
बुधवार को भी एलओसी से सटे राजौरी के बलनाई में दो मोर्टार को निष्क्रिय किया गया था, जबकि आज इंटरनेशनल बॉर्डर के हीरानगर सेक्टर के मनियारी और पंसर गांवों में भी कुछ मोर्टार निष्क्रिय कर दिए। दरअसल, सीजफायर के बावजूद पाक सेना एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित 120 मिमी के मोर्टार को दाग रही है। उसके मोर्टार हमलों के निशाने सैनिक ठिकाने नहीं बल्कि नागरिक ठिकाने हैं।
 
जानकारी के लिए 120 मिमी का मोर्टार अधिक दूरी तय करता है तथा एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लेता है। सबसे अधिक चिंता इस कवायद की यह है कि पाक सेना जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर को वर्किंग बाउंड्री का नाम देते हुए गोलाबारी को जारी रखे हुए है। यह बात अलग है कि भारतीय सेना जम्मू सीमा पर इंटरनेशनल नियमों का पालन करते हुए सिर्फ उसी समय अपनी बंदूकों के मुंह खोलती है जब पाक सेना नागरिक ठिकानों को निशाना बनाती है।
पिछले तीन दिनों से वह जम्मू फ्रंटियर के हीरानगर सेक्टर में कई गांवों को निशाना बना गोले दाग रही है तो सांबा में एक सप्ताह से गोलियों की बरसात रुकी नहीं है। नतीजा सामने है। लोग पलायन करने को मजबूर इसलिए भी हुए हैं क्योंकि कई घरों की छतों और दीवारों में घुस चुके मोर्टार के जीवित बम मौत से सामना करवा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेल में उबाल से शेयर बाजार 7 महीने के निचले स्तर पर