विदाई के भावुक क्षणों में जब राज्यसभा में गूंज उठी हंसी...

Webdunia
गुरुवार, 31 मार्च 2022 (19:10 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सदस्य उस समय अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपनी और दिवंगत जयपाल रेड्डी की एक विचित्र आदत के बारे में सदस्यों को बताया। उन्होंने कहा कि जब वह और रेड्डी आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे, उस दौरान उन्हें देखकर कई सदस्य अपनी कलम सामने से बगल की जेब में रख लिया करते थे क्योंकि दोनों को अन्य लोगों से कलम मांगने की आदत थी।
 
सभापति ने यह वाकया उस समय सुनाया जब उच्च सदन में सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को विदाई दी जा रही थी। इस मौके पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता टी शिवा ने विभिन्न सदस्यों को विदाई देते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का जिक्र किया।
 
शिवा ने कहा कि आनंद शर्मा अक्सर उनसे कलम मांगा करते थे। कल उन्होंने कलम ली और कहा कि अगले दिन से वह कलम नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि शर्मा की यह बात भावुक करने वाली थी। इस पर सभापति नायडू ने उनसे मजाकिया लहजे में सवाल किया कि 'आनंद शर्मा कलम लौटाते थे या अपने पास ही रख लेते थे...।’
 
इसके जवाब में आनंद शर्मा ने कहा कि वह हमेशा कलम लौटा देते थे क्योंकि वह (शिवा) कलम का ढक्कन (कैप) अपने पास ही रख लेते थे। शिवा ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि वह कैप रखकर ही कलम उन्हें देते थे।
 
इस पर नायडू ने कहा कि अपने शुरूआती राजनीतिक दिनों में जब वह और जयपाल रेड्डी विधानसभा सदस्य थे, तो वे दोनों कभी अपने पास कलम नहीं रखते थे।
उन्होंने कहा कि हम दूसरों से कलम मांग लेते थे और फिर उन्हें लौटाना भूल जाते थे। हम (मांगी गई कलम को) कभी अपने पास भी नही रखते थे, लेकिन कहीं भी रख देते थे। बाद में मैंने देखा कि हम दोनों को सामने से आते देखकर कई सदस्य अपनी कलम सामने से निकाल कर बगल की जेब में रख लेते थे।
 
उनकी इस बात पर सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए और विदाई के समय का भावुक क्षण कुछ देर के लिए खुशनुमा हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर PSL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA सचिव को धमकी भरा ईमेल

पाकिस्तान ने पंजाब में दागी हाईस्पीड मिसाइल, जालंधर से पठानकोट तक धमाके

LIVE: भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, 4 एयरबेसों को बनाया निशाना, आतंकी लांच पैड तबाह

पाकिस्तान ने ऐलान ए जंग कर जम्मू कश्मीर में मिसाइलों की बौछार कर दी, भारत ने 2 पायलटों को जिंदा पकड़ा

अगला लेख