इंदिरा दांगी की कहानी : शहराती

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2023 (14:20 IST)
शहर में मेहमान सुख नहीं, समस्या हैं।
दुकान से दूध की थैलियां ख़रीदकर रचना जैसे ही मुड़ी, चौंक गई। मायके के घनिष्ट पड़ोसी सुनील भईया और सुधा भाभी अपने दो बच्चों, एक अटैची और एक झोले के साथ, सड़क किनारे एक मकान के बाहर खड़े थे और वृद्ध मकान मालिक को एक पर्ची दिखाते हुए कुछ पूछते-से दिख रहे थे। साफ़ था कि वे उसी का घर तलाश रहे थे।

रचना का दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़कने लगा। उसने घूंघट निकालकर चेहरा छिपा लिया और तेज़-तेज़ कदमों से उसी सड़क से चली आई जिस पर भटकते उसके वे पुराने और कभी घनिष्ट रहे परिचित उसका घर तलाश रहे थे।
दो छोटे कमरों के अपने एलआईजी फ़्लैट का ताला खोल वो रसोई में पहुंची और गैस चूल्हे पर भगोनी में दूध उबलने रख दिया। फ्रिज से बोतल निकालकर ठंडा पानी पीते सोचने लगी, आसमान छूती मंहगाई,  पति की मामूली वकालात, फ़्लैट के लोन की मासिक किश्तें और बजट बिगाड़ते अतिथि! यह एलआईजी फ़्लैट तो पति-पत्नी और एक बेटी से ही भरा-भरा लगता है। ऐसे में जब दो-चार मेहमान आ रुकते हैं तो घर का माहौल बदल जाता है। पति खिंचे-खिंचे, बेटी चिड़ी-चिड़ी और वो शर्मिन्दा-शर्मिन्दा रहती है।

...पति की झुंझलाहट छुपाती रचना!
...आतिथ्य पर छुपी बचत लुटाती रचना!
...परिवार और अतिथियों की सुविधाओं-असुविधाओं के मध्य संतुलन साधती-गिड़गिड़ाती रचना!
...अतिथियों को अपने अभावग्रस्त जीवन की उपलब्धियां दिखाती रचना!
...व्यावृत्त, व्यथित, व्रीड़ित रचना!
...बस! अब रचना नहीं चाहती कि उसका घर किसी का आतिथ्य करे; एक और बार भी नहीं!

उसने गैस बन्द की कर दी जो कि दूध उबल नहीं पाया था। फ़्लैट का ताला लगाया और सोचने लगी, मेहमान ताला देखेंगे और घण्टे-दो घण्टे प्रतीक्षा कर लौट जायेंगे, पर ये घण्टे-दो घण्टे वो काटे कहां? यों वो किसी के घर बैठने-बतियाने जाती नहीं या ये कहिये, जा नहीं पाती।

महानगरों की निम्न मध्यवर्गीय गृहणियां, जिनके मायके दूर कस्बों में हैं, योद्धा सरीखा जीवन जीती हैं। हर एक दिन एक नया युद्ध है... रुपया-रुपया बचाने का युद्ध... छोटे-छोटे सुख जुटाने का युद्ध... शहरी स्वार्थपरता सीखने का युद्ध... कस्बाती संस्कारों को अपने भीतर दबाए रखने का युद्ध... और अभावों को आवरणों में ढांपने का युद्ध! अपने-अपने युद्धों की ये लहूलुहान विजेता स्त्रियां पड़ोसिनों के पास बैठ हंसने-बतियाने की कस्बाती प्रसन्नताओं के लिए तरस कर रह जाती हैं। इस बहुमंज़िला इमारत और आसपास की ऐसी कई बहुमंज़िला इमारतों के अनगिनत फ़्लैटों की गृहणियां हर शाम, पतियों के लौटने से पहले, दड़बेनुमा घरों से निकलकर, सड़क पर अपने छोटे बच्चों के साथ टहलती हैं और एक-दूसरे से अपनी नितांत व्यक्तिगत बातों, मामूली उपलब्धियों एवं छोटे-छोटे आडम्बरों का बखान कर दूसरों से अधिक स्वयं को तुष्ट करती हैं। इन मित्रताओं के मूल में आत्मीयतायें नहीं आवश्यकताएं होती हैं... जीवन को सुखमय कहते रहने की आवश्यकताएं!

अस्तु, उसे कहीं न कहीं तो जाना ही था सो वो सामने वाली बिल्डिंग की पांचवी मंज़िल के चौथे फ़्लैट में रहने वाली साक्षी सक्सेना के दरवाज़े तक पहुंच गई। दरवाज़ा साक्षी ने ही खोला,
“अरे ! रचना तुम ! इतने सुबह-सुबह कैसे आना हुआ?”

प्रश्न में सीमित परिचय का-सा अपरिचित भाव था। ईवनिंग वॉक के समय वाली जानी-पहचानी आत्मीयता नहीं थी, जिसे चेहरे पर लाकर साक्षी अपने पति के दोषों, सास की बुराईयों, बेटे की स्कूली उपलब्धियों या अपने धनी मायकेवालों के बड़प्पन की लम्बी चर्चाएं किया करती थी।
“सुबह कहां है, नौ तो बज गए हैं। तुम रोज़ शाम शिकायत करती हो न कि मैं कभी तुम्हारे घर नहीं आती तो मैंने सोचा, आज तुम्हारे घर हो ही आऊं!”
“हांआं, पर इतने सुबह-सुबह? अभी तक तो ये भी ऑफ़िस को नहीं निकले हैं।” वो सामने से नहीं हटी।
“ओह! कोई बात नहीं, मैं चलती हूं।”
“शाम को वॉक के लिए चलेंगे। छह बजे तक बाहर आ जाना।” सहसा ही आवाज़ में वही चिर परिचित आत्मीयता उतर आई थी।
“देखूंगी। आज बहुत काम है घर में।”
रचना का मन कड़वा हो गया। अपने घर में उसने इसी साक्षी को तीन बार चाय पिलाई है वो भी नमकीन और बिस्कुटों के साथ! हूंऽह ...इस शहर के लोग कितने धूर्त हैं! पति ठीक ही कहते हैं कि वो अब तक कस्बाती मूर्खताओं से बाहर नहीं निकल पाई है।
कहां जाए अब ? सोचते-सोचते सड़क पर आ गई।
“अरे रचना जी, आप यहां घूम रही हैं और वहां आपके फ़्लैट के बाहर आपके रिश्तेदार खड़े हैं। वैसे, आप गईं कहां थीं सबेरे-सबेरे?”
ये थे मनमोहन तिवारी, इस अपार्टमेंट की स्वयंभू सोसायटी के बुजुर्ग सेक्रेट्री जो जवान औरतों को देखते ही मुस्कुराने लगते हैं। आसपास की सभी औरतें इनसे बात करने से कतराती हैं, क्योंकि सिर्फ़ एक ही बार इनसे अगर मुस्कुराकर बात कर ली जाए तो अगले दिन ये अधिकारपूर्वक घर पहुंच जाते हैं चाय पीने और वो भी पति की अनुपस्थिति में। रचना भी संक्षिप्त उत्तर दे, कतराकर चली आई।
वह बेमन से अपने अपार्टमेंट में घुसी, पर चौथी मंज़िल स्थित अपने फ़्लैट की ओर जाने के बजाय दूसरी मंज़िल स्थित मालती अवस्थी के फ़्लैट की ओर चल दी।
मालती की जड़ें भी किसी कस्बे में हैं और इस ठगनी महानगरीय जीवनशैली को कोसतीं वे दोनों एक-दूसरे में अपने कस्बे तलाशती हैं। कस्बाती संस्कारों, महानगरीय धूर्तताओं, शहरी नीचताओं और अपने ठगे जाने को भोलापन, भलमनसाहत या ऐसा ही कुछ करार देने जैसे विषयों पर दोनों लगभग एक ही जैसे शब्दों का प्रयोग करती हैं।
मालती उसे देखते ही खिल उठी,
“अरे! रचना तुम?  चलो अच्छा हुआ आ गईं। ये अभी-अभी निकले हैं दफ़्तर को। पूरा घर बिखरा पड़ा है। इत्ता काम है और देखो ना, ये मीनू गोद से उतरती ही नहीं। तुम ज़रा ले लो इसे। मैं बस पांच मिनिट में नहाकर आती हूं। अललेले, मीनू बिटिया जाओ मौसी के पास।”
दस माह की अपनी मोटी, पिन्नी लड़की रचना को पकड़ाकर मालती झट बाथरूम में घुस गई। रचना ने बच्ची को गोद में बिठा लिया और कमरे में जहां-तहां बिखरे सामान को देखने लगी। उसकी इच्छा चाय पीने की हो रही थी।
मालती नहाकर निकली और जल्दी-जल्दी घर के काम समेटने लगी। उसने झाडू लगाई और फिर कपड़े धोने बैठ गई।
‘‘मालती, मीनू ने पेशाब कर ली है। लो इसकी चड्डी बदल दो।’’
‘‘रचना, अंदर कमरे में छोटी अलमारी में इसके कपड़े रखे हैं, एक चड्डी उठा लाओ और इसे पहना दो। बस, मैं ज़रा कपड़े और धो लूं फिर बर्तन मांजकर चाय बनाऊंगी। फुर्सत से बैठकर पीयेंगे। मीनू के साथ तो कुछ काम हो ही नहीं पाता है। जब ये सो जाती है तब मैं तसल्ली से कुछ खा-पी पाती हूं।’’ बाथरूम में मोगरी से जल्दी-जल्दी कपड़े कूटती मालती कहती जा रही थी।
रचना को लगा, वो निरी मूर्ख है और मालती?  इसे दिल्ली आए अभी दिन ही कितने हुए हैं,  और ये कितनी चंट होती जा रही है! चाय की भी तब पूछती है जब सामने वाला इसकी इस रोअन्टी मौड़ी को घण्टा भर गोद में लादे रहे। मैं कितने सालों से दिल्ली में रह रही हूं, पर ऐसा चंटपना...!
रचना का मन यहां भी कड़वा ही हुआ। मालती उसे रोकती रही, और वो उस मोटी, गीली, रोती बच्ची को गोद से उतार, बहाना कर चली आई।
“वो समझती है, मैं निरी मूर्ख हूं! मैं उसकी पिन्नी लड़की को सम्हालूंगी और वो जल्दी-जल्दी अपने सब काम निबटा लेगी, ताकि मैडम दोपहर भर घोड़े बेचकर सोयें! अरे, गए वो ज़माने जब लोग मुझे उल्लू... पर हाय! मैं अपने घर के काम कब करूंगी? बाल्टी में कपड़े भीगे रखे हैं। सिंक में जूठे बर्तनों का ढेर लगा है और खाना भी तो बनाना है! सुबह से एक कप चाय तक पीने की फुर्सत नहीं मिली। ये कमबख़्त मेहमान, आते ही क्यों हैं मेरे घर?”
रचना अपार्टमेंट की पार्किंग में एक कार की ओट में, दीवार की ओर मुंह करके खड़ी हो गई। जब मेहमान बिल्डिंग से बाहर निकलेंगे, वो यहां से देख लेगी और फिर अपने घर चली जाएगी।
वह सोचने लगी, कैसे? आखिर कैसे इतने नाते-रिश्तेदारों को उसका पता मिल जाता है? अम्मा-बाबूजी से कितनी बार विनती की है कि हरेक को न बताया करें कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती है, वो भी ख़ुद के फ़्लैट में! अरे, ये तो दिल्ली है, हरेक को कभी-न-कभी यहां काम पड़ता ही है। मुफ़्त में रहने-खाने की व्यवस्था हो जाए तो लोग क्यों न चले आएं उसके घर?
अब उसे अपने मायकेवालों पर गुस्सा आने लगा। क्यों ब्याहा उसे दिल्ली में? वो भी एक ऐसे आदमी के साथ जिसकी आमदनी बहुत नहीं है! और अब अगर ब्याह ही दिया है तो जीने क्यों नहीं देते उसे इस कटी-कटी ज़िन्दगी में? शहर और कस्बे को एक साथ तो नहीं जिया जा सकता ना? पर उन्हें क्या? वे तो हर ऐरे-ग़ैरे-नत्थू खैरे को उसके घर का पता लिखा देते हैं, भुगते बेचारी वह! सारे के सारे मेहमान उसके मायके तरफ के। पति दिल को लगने वाली ऐसी-ऐसी बातें करते हैं कि... उसकी आंखों में आंसू उतर आए। मायके में बिताये दिन याद आए, वो घर याद आया... अतिथियों के स्वागत में मुस्कुराता घर, मनुहार कर-करके भोजन परोसता घर,  सत्कार में बिछ-बिछ जाता घर, मेलजोल वालों के ठहाकों से भरा-भरा घर! ऐसा एक दिन नहीं जाता था जब बाबूजी या भाईसाहब के साथ कोई बाहर का आदमी भोजन न करे। अतिथि, अपनत्व की आंच में पके उस सुस्वादु भोजन की बड़ाई करते न अघाते। चाय और नाश्ते का हिसाब रखने वाला कोई न था। भाभी कड़ाही भर पोहा बनातीं और देखते-ही-देखते सब चट। पड़ोसी और किरायेदार उस विशाल आंगन में यूं घुले-मिले फिरते मानो उसी का एक हिस्सा हों। पार्किंग की सीलन और काई से मैली दीवार को वह ताकने लगी। इस अपार्टमेंट के पीछे गंदा नाला बहता है, जिसका बदबूदार पानी इस दीवार से बारहों महीने रिसता है।
उसका रिश्ता दिल्ली तय हुआ, नाते-रिश्तेदार, परिचित-पड़ोसी... सब ख़ुश! वे दिल्ली आने-जाने की अपनी ज़रूरतों- मजबूरियों का ज़िक्र करते और उसकी भावी ससुराल में ठहरने की चर्चा करने लगते। वह हरेक से आत्मीयता भरी मनुहारें करती-सब आना! हां सब आना!
बड़ा शहर, कमाऊ पति, सुविधासम्पन्न एकल गृहस्थी और स्वतंत्र जीवन; कितनी सुनहली कल्पनाओं के साथ ब्याहकर आई थी वो यहाँ!
सीढ़ियों से उतरती, भारी-भरकम, सांवली, प्रौढ़ा श्रीमती अरोरा (जिन्हें दूसरों की निजताओं को सार्वजनिक करने की ऐसी बुरी आदत थी कि अपार्टमेंट की युवा गृहणियों ने उनका नाम ‘लोकल न्यूज़ चैनल’ रख छोड़ा था और सिवाय श्रीमती अरोरा के, सब इस नाम से वाकिफ़ थे) ने उसे टोका,
“अरे रचना! क्या हुआ? वहां कार के पीछे कोने में क्यों खड़ी हो?”
“कअ...कुछ नहीं। कुछ भी तो नहीं। हां...वो... मैं बिल्डिंग के चौकीदार को तलाश रही हूं।’’
“क्यों?  कुछ काम है उससे? ”
“हां, है तो सही पर चौकीदार कहीं दिख ही नहीं रहा।’’
“हूंऽह, दिखेगा कैसे कमबख़्त?  रात का नशा अब तक उतरा ही नहीं होगा। मुआं अपने कमरे में पड़ा सो रहा होगा। रात के एक बजे दारू पीकर इतना चिल्ला रहा था अपनी बीवी पर कि पूछो मत! मैंने इनसे कहा, इस इतवार सोसायटी की मीटिंग में शिकायत कर इसे हटवा ही दो। सोसायटी वालों को रखना ही है तो कोई ढंग का चौकीदार रखें। एक है भी मेरी पहचान का। चंगा आदमी है। बुरी आदत एक भी नहीं। सुपारी तक नहीं खाता भला आदमी और उसकी घरवाली तो इतनी अच्छी है! बड़ा ही साफ़-सुथरा काम करती है। यहां रहने आ जायेगी तो मैं उसे ही महरी के काम पर रख लूंगी। आजकल अच्छी महरियां मिलती ही कहां हैं? और बिना महरी के हमारा तो एक दिन भी काम न चले। वैसेऽऽऽ, तुम तो अपने घर का पूरा काम ख़ुद ही करती हो ना? हां भई, ज़रा-सा तो फ़्लैट है, काम ही कितना होगा?”
एमआईजी फ़्लैट की मालकिन ने एलआईजी फ़्लैट की मालकिन को नीचा दिखाने के लिए व्यंग्य किया।
उसे बुरा लगा। जी चाहा, पलटकर कोई चुभती बात कहे; पर ऐसे मौक़ों पर करारे जवाब सूझते ही नहीं। रगों में बहते कस्बाती लहू को वो कभी नहीं बदल पायेगी शायद।
थैंक्स टू गॉड! पीछे से श्रीमान अरोरा आ गए और वे चली गईं; पर पार्किंग में आती-जाती और कितनी नज़रों से छुप पाएगी?  नहीं! उसे यहां नहीं खड़े रहना चाहिए वर्ना लोग समझेंगे कि अपने फ़्लैट के बाहर खड़े मेहमानों से छुपने के लिए उसने अपनी पूरी सुबह पार्किंग में बिता दी! पर वो करे भी तो क्या? किसके घर जाकर बैठ जाए? ईवनिंग वॉक में आत्मीयता से हिलकती दर्ज़नों स्त्रियों में से एक भी नाम उसे याद नहीं आ रहा था जिसका दरवाज़ा इस समय उसके लिये खुल सकता हो। उसे लगा, वह मूर्ख है!
चलो, मूर्ख ही सही! उसने फिर एक बार वही निर्णय लिया जो ऐसे अवसरों पर उसकी आत्मा उसे सुझाती है। पति के हाथों ज़लील होने, बजट के बिगड़ जाने, अतिरिक्त काम के बोझ और अभावों को आवरणों में न छुपा पाने की शर्मिन्दगी के बारे में सोच चुकने के बाद उसने अपने मेहमानों का स्वागत करना तय किया। वो बिल्डिंग से बाहर आई। किराने की दुकान से उधार ब्रेड, अण्डे और बेसन लिया।
कांपते पैरों और धड़कते दिल से रचना सीढ़ियां चढ़ने लगी। सामने से सुनील भईया अपने परिवार के साथ सीढ़ियां उतर रहे थे।
“अरे! सुनील भईया, सुधा भाभी, चिन्टू-पिन्कू! आप सब कब आए? और लौटकर कहां जा रहे हैं? ” चेहरे पर भरपूर अपनत्व और आश्चर्य लाते हुए उसने पूछा।
“यहां एक शादी में आए थे। लौटते समय सोचा, तुझसे मिलते चलें। अभी डेढ़ घण्टा तेरे फ़्लैट के बाहर बैठे तेरा इन्तज़ार करते रहे। कहां चली गई थी सबेरे-सबेरे?”
“अरे, अब क्या बताऊं सुनील भईया? यहां कॉलोनी की दुकानों पर अच्छी क्वालिटी का सामान मिलता ही नहीं। ब्रेड और अण्डे वगैरह ख़रीदने मैं पास ही के मार्केट जाती हूं टैक्सी से। आप लोग यहां क्यों खड़े हैं? घर चलिये ना!”
“अरे नहीं रच्चू! हमाई रेल का समय हो रहा है। छूट गई तो पता नहीं दूसरी रेल कित्ती देर में मिले? हमारा आज ही पहुंचना जरूरी है।”
“ये क्या बात हुई, आप लोग छोटी बहन के घर पहली बार आए हैं। कम से कम चाय तो पीकर ही जाईए। मैं आप लोगों को इस तरह नहीं जाने दूंगी।” वो कस्बाती रच्चू की तरह ठुनकी।
“अबकी जाने दो बिन्ना। देर हो रही है। अगली बार आएंगे तो ठहरेंगे दिन-दो दिन तुम्हारे घर।”
सुधा भाभी ने पचास का नोट उसके हाथ पर रखा और उसके पैर छुए। अतिथियों को विदा कर, भीगी आंखें पोंछती रचना अपने एलआईजी फ़्लैट का ताला खोलने लगी। उसकी मुट्ठी में पचास का नोट है जिसके बारे में, वो अपने पति को नहीं बताएगी।
Edited by navin rangiyal

Related News

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख
More