Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी गौरव गोगोई के खिलाफ दायर करेंगी मुकदमा

हमें फॉलो करें हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी गौरव गोगोई के खिलाफ दायर करेंगी मुकदमा
गुवाहाटी , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (00:18 IST)
Assam News : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी रिंकी भुइयां शर्मा ने बुधवार को कहा कि वह उनकी कंपनी के खिलाफ कथित 'मिथ्या अभियान' चलाने के लिए लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई के विरुद्ध 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी।
 
गोगोई ने बुधवार को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री की पत्नी की कंपनी को कर्ज से जुड़ी रियायत के तौर पर 10 करोड़ रुपए मिले। भुइयां शर्मा ने एक बयान में आरोप लगाया कि गोगोई ने एक महिला उद्यमी की अगुवाई वाली असम की 17 साल पुरानी कंपनी को बदनाम करने के इरादे से उस पर हमला किया है, जिसने कानून के हर पहलू का पालन किया है।
 
उन्होंने कहा, सांसद गौरव गोगोई द्वारा इस मिथ्या अभियान से अपने मेहनती कर्मचारियों की प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिए, मैं अदालत में उनके खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर करने के लिए बाध्य हूं। मुख्यमंत्री की पत्नी को प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत कथित तौर पर कर्ज से जुड़ी रियायत दिए जाने के मुद्दे को लेकर बुधवार से ही हिमंत विश्व शर्मा और गोगोई के बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है।
 
शर्मा ने लगातार कहा है कि न तो उनकी और न ही उनकी कंपनी को भारत सरकार की ओर से किसी प्रकार की धनराशि मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी के केंद्र सरकार से पैसे लेने का कोई सबूत देने पर वह कोई भी सजा स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, जिसमें सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेना भी शामिल है। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू है अनिवार्य बीमा कवर और हेलमेट पहनना, दिल्‍ली हाईकोर्ट के निर्देश