ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरद पवार का पॉवर, आंसू और गुस्से के बीच 'हाईप्रोफाइल' ड्रामा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sharad Pawar resigns from the post of NCP President

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 2 मई 2023 (14:50 IST)
Sharad Pawar News: महाराष्ट्र के दिग्गज मराठा नेता और एनसीपी के मुखिया शरद पवार द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा के बाद न सिर्फ एनसीपी बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मच गया। पवार की इस घोषणा को पार्टी की आंतरिक खींचतान को भी माना जा रहा है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि चूंकि शरद पवार 82 साल के हो चुके हैं, ऐसे में वे चाहते हैं कि नई पीढ़ी पार्टी का नेतृत्व करे। आपको बता दें कि हाल ही पवार ने 'रोटी पलटने' की बात कही थी। तब इसे एकनाथ शिंदे से भी जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन उन्होंने यह बात अपनी ही पार्टी के संदर्भ में कही थी। 
 
पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद शरद पवार के साथ ही पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी एक स्थान पर जुटे थे। कुछ कार्यकर्ता जहां आंसू बहाते नजर आए। वहीं, कुछ नेता पवार के पद छोड़ने से आक्रोश में भी दिखे। वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि विनती है कि पवार अपने फैसला वापस लें। जब कमेटी की बात उठी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई कमेटी मंजूर नहीं, पवार ही पार्टी की कमेटी हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनका जो भी फैसला होगा, मान्य होगा। जयंत पाटिल ने कहा कि आपके बिना (पवार) काम करना मुश्किल है।
 
एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कहा कि पवार के बिना पार्टी नहीं चल सकती। जयंत पाटिल ने सवाल उठाया कि पवार के बिना जनता के सामने कैसे जाएंगे? उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पवार साहब देश की राजनीति की सांस हैं। दूसरी ओर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल नेकहा कि शरद पवार के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। 
 
हालांकि पवार के भतीजे अजित पवार बिल्कुल कॉन्फीडेंट नजर आए। बेटी सुप्रिया सुले के चेहरे की मुस्कराहट बता रही थी, वे भी पवार के फैसले के साथ हैं। अजित ने कहा कि शरद पवार अध्यक्ष न भी रहें तो पार्टी चलती रहेगी। नया नेतृत्व पवार की अगुवाई में काम करेगा। पवार अपना फैसला वापस नहीं लेंगे।
 
अजित ने कहा कि पवार साहब चाहते हैं कि नए नेतृत्व को मौका मिलना चाहिए। हालांकि पार्टी के फैसले पवार की सहमति से ही होंगे। पवार से फैसला वापस लेने को न कहें। उनके फैसले का सम्मान करें। बार-बार फैसला वापस लेने को ना कहें। पार्टी का कामकाज सही तरीके से चलता रहेगा। वे हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। 
 
अगला अध्यक्ष कौन : पवार के इस्तीफे के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि अगला एनसीपी अध्यक्ष कौन होगा। माना जा रहा है कि सुप्रिया सुले पार्टी की अगली अध्यक्ष हो सकती हैं। वहीं, अजित पवार सत्ता मिलने पर अहम भूमिका निभा सकते हैं। बैठक के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जब किसी ने पवार की पत्नी प्रतिभा पवार से अध्यक्ष बनने के लिए कहा तो उन्होंने इंकार ‍कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या वसुंधरा राजे होंगी राजस्थान में भाजपा का सीएम फेस?