नई दिल्ली। भाजपा सांसद हेमामालिनी ने देश में विलुप्त हो रही लोककलाओं का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को इन्हें बचाने के लिए कदम उठाना चाहिए। शून्यकाल के दौरान हेमामालिनी ने लोककलाओं के विलुप्त होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर क्षेत्र और और राज्य की अपनी लोककलाएं और संस्कृति है, परंतु आज ये लोककलाएं विलुप्त हो रही हैं।
मथुरा से लोकसभा सदस्य ने कहा कि हर साल गणतंत्र दिवस की परेड में देश की लोककलाओं का प्रदर्शन देखने को मिलता है और विदेश में भी हमारी लोककलाओं का नाम है, लेकिन आज जब ये विलुप्त हो रही हैं तो इनको बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। हेमामालिनी ने कहा कि वे संस्कृति मंत्रालाय से आग्रह करती हैं कि वह लोककलाओं को बचाने के लिए कदम उठाए। (भाषा)