Weather Updates: उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी, मैदानी भागों में बढ़ेगी ठंड

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (08:41 IST)
Weather Updates: देशभर में लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है और उन्होंने गर्म कपड़े निकालना भी शुरू कर दिया है। दक्षिणी राज्यों में इस वक्त भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है।
 
इसके अलावा आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, वहीं रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। आईएमडी के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों राजधानी में सुबह-सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान है।
 
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? : यूपी की बात करें तो यहां लखनऊ में भी धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही नवंबर महीने के शुरू होते ही कोहरा और धुंध बढ़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ को छोड़कर देश में कोई महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली नहीं है जिसे पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा सकता है।
 
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बूंदाबादी की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज सोमवार को तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 24 घंटे पहले नौसेना प्रमुख भी मिले थे

रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत

पाकिस्‍तान में जल संकट, भारत ने रोका चिनाब का पानी, किशनगंगा बांध को लेकर बनाया बड़ा प्‍लान

रूस में बोला पाक राजदूत खालिद जमाली, भारत के खिलाफ करेंगे परमाणु हथियार का इस्तेमाल

जाति जनगणना पर कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, क्या बदल दी पॉलिसी?

अगला लेख
More